मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी परीक्षण और प्रमाणन में राज्य में सर्वश्रेष्ठ

By दिनेश शुक्ल | Jan 01, 2021

भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को राज्य में परीक्षण और प्रमाणन के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ पावर यूटिलिटी का अवार्ड मिला है। यह अवार्ड विद्युत मंत्रालय भारत सरकार के उपक्रम केन्द्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान, बैंगलूरू ने प्रदान किया है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक विशेष गढ़पाले को यह अवार्ड मुख्य महाप्रबंधक राजू डेहरिया एवं महाप्रबंधक ए.के.जाटव द्वारा सौंपा गया। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी मनोज द्विवेदी ने बताया कि राज्य के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मध्य क्षेत्र कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।

 

इसे भी पढ़ें: नए साल में देश और प्रदेश में बनाएंगे सुशासन का नया इतिहासः विष्णुदत्त शर्मा

मनोज द्विवेदी ने बताया कि प्रदेश में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी बिजली उपभोक्ताओं के लिए अग्रणी कार्य कर रही है। साथ ही बिजली उपलब्धता और बचत को लेकर भी कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी विशेष ध्यान देते है, जिससे विद्युत उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक लाभ मिल सके और कंपनी उनकी विद्युत जरूरतों को पूरा कर सकें।


प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इस साल खेल जगत में हुए कई विवाद, सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से ईशान हटना तो राहुल-गोयनका कंट्रोवर्सी

कांग्रेस को अपना इतिहास याद रखना जरूरी... JP Nadda का राहुल गांधी का वार

Russian President Vladimir Putin ने अजरबैजान के विमान दुर्घटना पर मांगी माफी, बोले- दुखद था हादसा

Haryana: सेना और CRPF के शहीद जवानों के परिवारों को सीएम सैनी ने दी बड़ी राहत, अनुग्रह राशि में की बढ़ोत्तरी