मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी परीक्षण और प्रमाणन में राज्य में सर्वश्रेष्ठ

By दिनेश शुक्ल | Jan 01, 2021

भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को राज्य में परीक्षण और प्रमाणन के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ पावर यूटिलिटी का अवार्ड मिला है। यह अवार्ड विद्युत मंत्रालय भारत सरकार के उपक्रम केन्द्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान, बैंगलूरू ने प्रदान किया है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक विशेष गढ़पाले को यह अवार्ड मुख्य महाप्रबंधक राजू डेहरिया एवं महाप्रबंधक ए.के.जाटव द्वारा सौंपा गया। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी मनोज द्विवेदी ने बताया कि राज्य के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मध्य क्षेत्र कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।

 

इसे भी पढ़ें: नए साल में देश और प्रदेश में बनाएंगे सुशासन का नया इतिहासः विष्णुदत्त शर्मा

मनोज द्विवेदी ने बताया कि प्रदेश में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी बिजली उपभोक्ताओं के लिए अग्रणी कार्य कर रही है। साथ ही बिजली उपलब्धता और बचत को लेकर भी कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी विशेष ध्यान देते है, जिससे विद्युत उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक लाभ मिल सके और कंपनी उनकी विद्युत जरूरतों को पूरा कर सकें।


प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा