शादी के बाद हनीमून पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह जगह हैं सबसे बेस्ट

By रेनू तिवारी | Feb 11, 2020

शादी के बाद हर कपल कुछ यादगार लम्हें बिताने के लिए हनीमून ट्रिप प्लान करता हैं। भारत में कई सारी जगह ऐसी हैं जिसे आप प्रापर हनीमून डेस्टिनेशंस कह सकते हैं। इस आर्टिकल में आज हम आपकों भारत की वहीं मशहूर डेस्टिनेशंस के बारे में बताएंगे।

इसे भी पढ़ें: चलिए ! देखने के लिए बहुत कुछ है रमणिक दून घाटी में

केरल- मुन्नार-थेक्कडी-अलाप्पुझा 

शादी के बाद कपल के घूमने के लिए सबसी अच्छी हनीमून डेस्टिनेशंस हैं केरल। केरल में घूमने के लिए काफी कुछ हैं। अगर आप यह सोचे की आप केरल हफ्ते या दस दिन में घूम सकते है तो यह मुमकिन नहीं है। अगर आप हनीमून के लिए केरल जानें की प्लानिंग करते हैं तो आपको पहले यह तय करना होगा कि आप केरल की कौन-कौन की जगह घूमना चाहते हैं। अपको अगर समझ नहीं आ रहा हो तो हम आपकी डेस्टिनेशंस सलेक्ट करने में मदद कर सकते हैं।

 

केरल में आप मुन्नार-थेक्कडी-अलाप्पुझा (Munnar-Thekkady-Alleppey) जाने की प्लानिंग कर सकती हैं। इसके लिए आपको कोचीन एयरपोर्ट पर जाना होगा। एयरपोर्ट के बाहर से टेक्सी लेनी होगी। अगर आपने कोई पेकेज ले रखा है तो आपको इस टूर के लिए कोचीन एयरपोर्ट से ही ड्राइवर पिक कर लेगा अगर बिना पेकेज के जाना है तो एयरपोर्ट पर आप टेक्सी बुक कर सकते हैं। वहां से आप लगभग 6 से 7 घंटे में मुन्नार पहुंचेंगे। मुन्नार को पूरी तरह से घूमने के लिए आपको तीन दिन तो जरूर रुकना चाहिए। यहां पर चाय के बागान, लेक, खूबसूरत पहाड़, देखने को मिलेंगे। मुन्नार से आप थेक्कडी के लिए निकलें। मुन्नार से थेक्कडी (Thekkady) पहुंचने में 8 से 9 घंटे लगेंगे। थेक्कडी में आप खूबसूरत और साफ-सुथरे जंगल के बीचो-बीच रहने और बोटिंग करने का मजा आप ले सकते हैं। यहां पर आप एडवेंचर और वाइल्ड लाइफ को एंजोय कर सकते हैं। 2 रातें यहां पर ठहरने के बाद आप अलाप्पुझा जाएं। अलाप्पुझा (Alleppey) में मस्ती करने के लिए बहुत कुछ है। अलाप्पुझा (Alleppey) में आप बैकवाटर देख सकते हैं। यहां के खूबसूरत बीच पर एंजोय कर सकते हैं। अलाप्पुझा (Alleppey) का सबसे शानदार अनुभव है यहां की हाउसबॉट में रात गुजारना। तो ये था आपका केरल ट्रीप, अगर आपको इसके अलावा दूसरी लोकेशन पर जाना हैं तो आप कन्याकुमारी, वायनाड, कोवलम आदि जा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: खूबसूरत हिल स्टेशन चैल में दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट मैदान भी है

मनाली (हिमाचल प्रदेश)

अगर कम बजट है में हनीमून प्लानिंग कर रहे हैं तो मनाली भी खूबसूरत जगह है। 20 हजार तक आप मनाली में आराम से एक हफ्ता बिता सकते हैं। यहां पर प्राकृतिक सुंदरता के साथ साथ काफी कुछ है एंजोय करने के लिए। मनाली में आप हिडिम्बा मंदिर जा सकते हैं। यहां कि खासियत है कि लकड़ी और पत्थरों से बना ये मंदिर महाभारत के पाडंवों (पांच भाइयों) में से एक भीम की पत्नी हिडिम्बा देवी को समर्पित है। मनाली घूमने गये हैं और रोहतांग पास जरूर जाएं। यह साल में केवल जून से अक्टूबर तक ही खुलता है। यहां से ग्लेशियर, हिमालय की चोटियों और नदी का खूबसूरत दृश्य दिखाई देता है। इसके अलावा नग्गर, सोलंग घाटी, मणिकर्ण को भी आप मनाली के ट्रिप में शामिल कर सकते हैं। आप अगर उत्तर भारत के किसी प्रदेश में रहते हैं तो वहां से मनाली की बस आराम से मिल जाती हैं। आप टैक्सी अपनी गाड़ी से भी यहां आ सकते हैं।


गोवा

गोवा भी हनीमून डेस्टिनेशंस में से एक है। गोवा में ज्यादातर कपल हनीमून पर जाते हैं। गोवा में वो सब कुछ है जो आपके ट्रिप को शानदार बना देगा। यहां पर पार्टनर के साथ आप स्कूटी पर सवार होकर बीच के किनारे घूम सकते है। चपोरा फोर्ट पर आप पार्टनर के हाथों में हाथ डालकर उगता और ढलता सूरज देख सकते हैं। यहां पर रात के समय बीच पर पार्टी होती हैं। पिक सीजन में वाटर एक्टिविटी भी होती हैं, आप इसका मजा भी ले सकते हैं। गोवा आप रेल मार्ग से भी जा सकते हैं और हवाई मार्ग से भी जा सकते हैं। पणजी में गोवा का एयर पोर्ट हैं। एयरपोर्ट के बाहर से ही आपको टैक्सी मिल जाएगी जो आपको होटल तक पहुंचा देगी।

 

- रेनू तिवारी

 

प्रमुख खबरें

सांसदों को अनुकरणीय आचरण का प्रदर्शन करना चाहिए : धनखड़

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में जंगल की आग से बारूदी सुरंग में विस्फोट

अजित पवार एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगे : फडणवीस

गंगानगर में ‘हिस्ट्रीशीटर’ की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या: पुलिस