Holi Makeup Tips: होली पर इन मेकअप ट्रिक्स को अपनाकर दिखें खूबसूरत और स्टाइलिश

By दिव्यांशी भदौरिया | Mar 16, 2024

होली पर किसी पार्टी में जबरदस्त दिखने के लिए खूबसूरत आउटफिट के साथ मेकअप की अच्छा होना जरुरी है। आप सोच रही हैं कि होली के त्योहार पर रंग खेले जाते हैं, ऐसे में मेकअप करना कोई जरुरी नहीं है। लेकिन आपको बता दें कि आजकल किसी भी अवसर पर बिना मेकअप के लुक फीका नजर आता है। अगर आप होली पार्टी में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनना चाहती हैं तो इन टिप्स के जरिए मेकअप जरुर करें। आज हम आपको सेलिब्रिटीज से प्रेरित बहुत ही लाइट और मिनिमल मेकअप को करने की टिप्स बताएंगे।

पीच मेकअप लुक

इन दिनों पीच कलर मेकअप लुक काफी ट्रेडिंग में हैं। एक्ट्रेस हिना खान के इस मेकअप लुक आप भी क्रिएट कर सकतीं हैं। हिना ने पीच कलर की पैलट का इस्तेमाल किया है। इसमें उन्होंने न्यूड कॉफी कलर की लिपस्टिक लगाई है और पीच ब्लश से गालों का हाइलाइट किया हुआ है। वहीं आंखों में पीच कलर का पेंसिल आईलाइनर यूज किया है। इस लुक में हिना खान बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आप होली पार्टी में इस लुक को अपना सकते हैं।

न्यूड मेकअप लुक

न्यूड मेकअप का ट्रेंड काफी चल रहा है, होली पार्टी में आप इस तरह का मेकअप कर सकती हैं। न्यूड मेकअप लुक हर स्किन टोन पर सूट करता है। न्यूड शेड्स में आप आपको काफी शेड्स मिल जाएंगे। आप लिपस्टिक से लेकर आई शैडो तक में न्यूड कलर शेड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

रेड लिपस्टिक मेकअप लुक

रेड लिपस्टिक को लाइट मेकअप के साथ आप होली पार्टी में कैरी कर सकती हैं। रेड लिपस्टिक में भी आपको एक नहीं कई लुक मिल जाएंगे। ध्यान रखें कि रेड लिपस्टिक के साथ आप लाइट ही मेकअप रखें। इससे आप काफी सुंदर दिखेंगी।

पिंक मेकअप लुक

आप पिंक मेकअप लुक के लिए लिपस्टिक और ब्लश ऑन में पिंक शेड्स का चुनाव कर सकती हैं। इसके अलावा आप एल्युमिनेटर क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं यह आजकल कापी ट्रडिंग में है। अगर आप इसे चेहरे पर लगाएंगी तो आपको बेस की जरुरत नहीं पड़ेगी। आप चाहे तो रोज गोल्ड ऑयल भी लगा सकती हैं इससे चेहरे पर चमक आएगी।

प्रमुख खबरें

अमेरिका में इजरायली दूत का बड़ा दावा, हिजबुल्लाह के साथ कुछ ही दिनों में युद्धविराम समझौता संभव

Maharashtra में CM की कुर्सी के लिए ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला! पहले फडणवीस के सिर सजेगा ताज और फिर...

RCB ने Will Jack को छोड़ा तो Mumbsi Indians ने करोड़ों में खरीदा, आरसीबी के फैंस का फूटा गुस्सा

कोलकाता कांड: महिला आंदोलनकारियों की हिरासत में प्रताड़ना, सुप्रीम कोर्ट ने SIT जांच के दिए निर्देश