Earbuds लेने की सोच रहें हैं तो ये हैं 1000 से भी कम कीमत के बढ़िया ऑप्शन

By विंध्यवासिनी सिंह | Oct 17, 2023

ईयरबड्स आज के ट्रेंड्स में सबसे ऊपर है और ना केवल ट्रेड के हिसाब से बल्कि उपयोगिता के हिसाब से भी लोग इसको अपने साथ रखने लगे हैं। तमाम लोगों के कानों में आपको ईयरबड्स आसानी से नजर आएंगे, ऐसे में समस्या यह आती है कि, अधिकांश समय अगर आपके कान में ईयरबड्स रहता है तो उसकी क्वालिटी भी बेहतर होना चाहिए, म्यूजिक भी बेहतर होनी चाहिए और ऑफकोर्स बजट तो हमारे दायरे में ही होना चाहिए।

  

ऐसी अवस्था में हम आपको बताएंगे कुछ ईयरबड्स के बारे में जिनकी प्राइस, डिजाइन और एक्सपीरियंस तीनों चीज शानदार है। आईए जानते हैं


Zebronics Zeb-Sound Bomb 3 TWS Earbuds: जेब्रोनिक्स ज़ेब साउंड ईयरबड ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ स्टीरियो साउंड का सपोर्ट भी देता है और यह बेस्ट ईयरबड्स में से एक माना गया है। इसमें आपको बिल्ट-इन माइक मिलता है जिससे आप हैंड्स फ्री कॉलिंग कर सकते हैं, तो वॉइस असिस्टेंट को भी आप इसके द्वारा एक्सेस कर सकते हैं। इसमें 13mm का दमदार ड्राइवर है जो म्यूजिक को जबरदस्त ढंग से स्मूथ बनाता है, इसको आप ट्राई कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Metaverse: मेटावर्स क्या है? जानिए इसके लेटेस्ट फ़ीचर्स और उदाहरण

WeCool Moonwalk M1 ENC Earbuds: वी कूल मूनवॉक की क्वालिटी बेहद शानदार है और हाई क्वालिटी में यह ईयरबड आपको को 1000 रूपये के भीतर ही मिल जाएगा। इसमें भी क्लियर साउंड तो ही साथ ही हैंड्स फ्री कॉलिंग आसानी से आप मैनेज कर सकते हैं। इसमें सराउंड इफेक्ट भी दिया गया है जो आपके लिए एक नया एक्सपीरियंस होगा। 


Truke Buds F1 True Wireless Earbuds: इस वॉयरलैस ईयरबड्स में 55ms की लो लेटेंसी दी गई है जो पोर्टेबल डिजाइन के ईयरबड्स में शानदार साउंड क्वालिटी देता है। गेमिंग के लिए भी इस ईयरबड्स को जबरदस्त माना गया है। इसमें इंस्टेंट पेयरिंग भी हो जाती है, तो 48 घंटे की बैटरी लोंग लास्टिंग बैकअप के साथ आपको जबरदस्त एक्सपीरियंस देती है। 


pTron Bassbuds Eon Truly Wireless in Ear Earbuds: pTron निश्चित रूप से हाई क्वालिटी का ईयरबड्स आपके कानों को सुकून देता है, लेकिन जब बजट की बात है तो 1000 के भीतर यह ईयरबड्स आपको ब्लूटूथ 5.2 की कनेक्टिविटी के साथ मिल जाता है। इसमें आपको स्टीरियो कॉल्स का सपोर्ट मिलता है तो इसका बैटरी बैकअप 24 घंटे का है। 


तो देखा आपने अगर आप शानदार एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं तो, निश्चित रूप से आपको इन ईयरबड्स को ट्राई करना चाहिए जो 1000 की प्राइस के भीतर आपके कानों को इसे निश्चित रूप से बढ़िया सुकून मिलेगा। 


- विंध्यवासिनी सिंह

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी