जानिए 5 बेहतरीन मनी मैनेजमेंट एप्स के बारे में, पैसा रहेगा सुरक्षित

By विंध्यवासिनी सिंह | May 25, 2022

'धर्मस्य मूलं अर्थः'

आचार्य चाणक्य ने बोला है कि धर्म करने के लिए 'अर्थ' मूल है। अर्थात बिना अर्थ के आप धर्म नहीं कर सकते। मतलब कोई भी कार्य करने के लिए आपके पास अर्थ का होना आवश्यक है। आधुनिक युग में तो हम सब यह बात समझ ही गए हैं कि किस प्रकार से और प्रबंधन एक बहुत बड़ा मार्केट बनकर उभरा है। 


आपके पास पैसा होना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उसे प्रबंधित करना अपने आप में एक बड़ा चैलेंज है, और इसी चैलेंज को समझते हुए विभिन्न सॉफ्टवेयर कंपनियां एप्लीकेशंस का निर्माण कर रही हैं।

इसे भी पढ़ें: मोबाइल डेटा का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो एयरटेल लाया है दो किफायती प्लान

आज अगर आप गूगल प्ले स्टोर पर या एप्पल के आईओएस पर ढूंढते हैं, तो आपको एक- दो नहीं बल्कि हजारों ऐसे एप्लीकेशन मिलेंगे जो बेहतरीन मनी मैनेजमेंट का दावा करते हैं।


इसी कड़ी में आज हम आपको बताएंगे 5 बेहतरीन मनी मैनेजमेंट एप्लीकेशन जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्होंने केवल आप अपने खर्चों को ट्रैक करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, बल्कि इन्वेस्टमेंट से लेकर दूसरे मनी मैनेजमेंट सूत्रों में आप इसका प्रयोग कर सकते हैं। 


यहां हम एंड्राइड ऐप्स मैनेजमेंट के लिए बात करेंगे जो आपके लिए एक बेहतरीन गाइडलाइन साबित हो सकता है। आइए देखते हैं


वॉलनट एक्सपेंस ट्रैकर एंड बीएनपीएल (Walnut: Expense Tracker & BNPL)

यह एक बेहतरीन ऐप है और आप इसको इसी बात से जान सकते हैं कि इस पर तकरीबन एक लाख 86 हजार से अधिक रिव्यू आए हैं, तो 4.2 की रेटिंग के साथ इसको एक करोड़ से अधिक डाउनलोड गूगल प्ले स्टोर पर मिले हैं। 


जाहिर तौर पर यह एक बेहतरीन एप्लीकेशन है जो आपकी मनी ट्रैकिंग को आसान बनाता है। यह आपके एस एम एस, इनबॉक्स को भी मिलान करता है और आपके खर्च की जानकारी भी लेता है। 


यह आपके इन्फॉर्मेशन को न केवल ट्रैक करता है, बल्कि आपके लोन इत्यादि को भी मैनेज करने का प्रबंधन करता है। आप इसको ट्राई कर सकते हैं और इस जानेमन एप्लीकेशन के माध्यम से अपने वित्तीय लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। 


गुड बजट ऐप (Good Budget App)

जी हां! गुड बजट एक एक्सपेंस ट्रैकर एप्लीकेशन माना जाता है जो घरेलू बजट प्लानिंग के लिए बेहतरीन है। गुड बजट मनी मैनेजमेंट ऐप व्यक्तिगत वित्त प्रबंधक ऐप को सक्रिय बजट योजनाकार के रूप में बदल देता है।

इसे भी पढ़ें: 35 हजार से भी कम कीमत में ढूंढ रहे हैं लैपटॉप तो एसर के इन मॉडल पर नजर डाल लें

इसमें आप अपने बजट डील इत्यादि को मैनेज कर सकते हैं और इसे रियल टाइम ट्रैकिंग भी कर सकते हैं। अगर इस की कुछ विशेषताओं की बात करें तो आपके डाटा का इसमें ऑटोमेटिक रूप से न केवल बैकअप लिया जाता है, बल्कि स्मार्ट भुगतान करता और कैटेगरी सजेशन के साथ आपका समय भी बचता है।


प्ले स्टोर पर इसे 10 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है तो अगर इसकी रेटिंग के बात करें तो 4 पॉइंट 4 के साथ एक बेहतरीन रेटिंग आपको इसमें मिलती है। 


मनी फाई (Monefy) बजट मैनेजर और एक्सपेंस ट्रैकर ऐप

जी हां! यह एक बेहतरीन ऐप है, जिसमें आप अपने पैसे को न केवल प्रबंधित कर सकते हैं, बल्कि अपने एक्सपेंस को भी ट्रैक कर सकते हैं।

  

इसमें जब भी आप कोई खरीदारी करते हैं, तो आपको एक नया रिकॉर्ड ऐड करने की जरूरत होती है और एक सिंगल क्लिक में यह हो जाता है। इसमें सिर्फ आप खर्च करने की राशि भरते हैं।  इसमें आप पर डेली शॉपिंग के साथ-साथ बिल इत्यादि पर भी नजर रख सकते हैं। इसीलिए यह एक बेहतरीन ऐप है। 


टाटा कैपिटल द्वारा लांच किए गए इस बजट में का काफी बेहतरीन इंटरफ़ेस को देखेंगे, तो एक क्लिक में आपका पर्सनल फाइनेंशियल डाटा एक्सपोर्ट भी कर सकते हैं। तो आप डाटा सुरक्षा के साथ खुद सुरक्षित रह सकते हैं।


इसे भी 10 लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है तो इसकी रेटिंग भी 4 पॉइंट 4 के साथ आपको एक सुरक्षा का अहसास देती है। 


कुल मिलाकर बात यह है कि एप्लीकेशंस कई हैं, किंतु महत्वपूर्ण यह है कि आपके पास वित्त प्रबंधन के लिए कितनी मजबूत इच्छाशक्ति है। अगर आपके पास मजबूत इच्छाशक्ति नहीं है, तो यकीन मानिए यह वित्त प्रबंधन ऐप किसी काम के नहीं रह जायेंगे। 


इसलिए आइए इस वित्त प्रबंधन को दिवास्वप्न की काल कोठरी से बाहर निकाल कर हकीकत बनाएं और आप जिस मेहनत से पैसा कमाते हैं उस पैसे को कई गुना बढ़ाने का जतन करें। 


- विंध्यवासिनी सिंह

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा