बर्लिन पुलिस ने दो लोगों पर चाकू से हमला करने वाले व्यक्ति को हिरासत में लिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 01, 2025

बर्लिन शहर के चार्लोटनबर्ग इलाके में दो लोगों पर हमला करने और उन्हें घायल करने वाले एक व्यक्ति को मंगलवार को हिरासत में लिया गया। यह जानकारी बर्लिन पुलिस ने दी।

पुलिस ने बताया कि हमलावर स्वीडन में रहता है और वह सीरिया का नागरिक है। पुलिस प्रवक्ता जेन बर्न्ड्ट ने समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया, ‘‘प्रारंभिक निष्कर्षों से पता चलता है कि ऐसी आशंका है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।आतंकवादी जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। ’’

उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है। पुलिस के एक बयान में इसे “हत्या का प्रयास” बताया गया। इसमें कहा गया कि आरोपी ने दिन में सुपरमार्केट तथा पास के एक होटल के सामने फुटपाथ पर दो व्यक्तियों पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। आरोपी ने सुपरमार्केट से यह चाकू चुराई थी। पुलिस ने बताया कि दोनों को अस्पताल ले जाया गया और एक को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

प्रमुख खबरें

iPhone 16 pro का प्राइस हुआ ड्रॉप, 13 हजार रुपये तक बचाने का मौका, जानें पूरी जानकारी

Mahakumbh 2025: इंडियन रेलवे ने की बड़ी पहल, प्रयागराज जंक्शन पर बनाया जाएगा गेमिंग जोन

क्यों अहम हो सकता है अमेरिकी NSA जैक सुलिवन का दौरा? ट्रंप के शपथग्रहण से पहले क्या कोई बड़ा मैसेज लेकर भारत आ रहे

Anna University मामले में बीजेपी महिला मोर्चा ने खोला मोर्चा, निकाली न्याय यात्रा