By नीरज कुमार दुबे | Mar 20, 2025
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क के खास कार्यक्रम शौर्य पथ में इस सप्ताह हमने ब्रिगेडियर श्री डीएस त्रिपाठी जी (सेवानिवृत्त) से जानना चाहा कि गाजा में इजराइली हमलों में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है। संघर्षविराम के बीच इस तरह की घटनाएं क्या दर्शा रही हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि गाजा में जो कुछ हो रहा है उसके बारे में व्हाइट हाउस ने कहा है कि हमें इस बारे में इजराइल ने पहले ही जानकारी दे दी थी। उन्होंने कहा कि गाजा में हो रहे हमलों के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि इजराइली प्रधानमंत्री जिस तरह से घरेलू राजनीतिक मोर्चे पर घिर गये हैं उससे ध्यान हटाने के लिए उन्होंने यह कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि एक चर्चा यह भी चल रही है कि कहीं डोनाल्ड ट्रंप यह सब रूस को सख्त संदेश देने के लिए तो नहीं करवा रहे हैं।
ब्रिगेडियर श्री डीएस त्रिपाठी जी (सेवानिवृत्त) ने कहा कि इस सबके बीच यह भी माना जा रहा है कि गाजा पर फिर से हमले इसलिए हो रहे हैं क्योंकि बेंजामिन नेतन्याहू हमास को फिर से ताकतवर देखकर बेहद आक्रोशित हैं। उन्होंने कहा कि नेतन्याहू को लग रहा है कि इतनी लंबी लड़ाई लड़ने और हमास के शीर्ष नेताओं का खात्मा करने के बावजूद यदि यह संगठन फिर से अपने पैरों पर खड़ा होने की ताकत रखता है तो इसका मतलब है कि इसे नेस्तनाबूद करने के इजराइली प्रयासों में कहीं ना कहीं कोई कमी जरूर रह गयी है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कुछ बंधकों को छोड़े जाने के दौरान जिस तरह हमास नेता हठधर्मिता दिखा रहे थे वह देखकर नेतन्याहू हैरान हैं। उन्होंने कहा कि वैसे भी हमास को जब भी सबक सिखाने की बारी आती है तो नेतन्याहू एक मिनट की भी देरी नहीं लगाते। उन्होंने कहा कि लेकिन पहले ही जो शहर मलबे में तब्दील हो चुका है वहां और मिसाइलें गिरने से गाजा पूरी तरह बर्बाद हो सकता है।
ब्रिगेडियर श्री डीएस त्रिपाठी जी (सेवानिवृत्त) ने कहा कि ताजा खबर यह है कि गाजा के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को इजरायल द्वारा गाजा पट्टी पर बमबारी अभियान फिर से शुरू करने के बाद 70 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए और दर्जनों घायल हो गए। चिकित्सकों ने बताया कि इजरायली हमलों ने गाजा पट्टी के उत्तरी और दक्षिणी इलाकों में कई घरों को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि बुधवार को इजरायली सेना ने कहा था कि जनवरी से व्यापक रूप से चले आ रहे युद्धविराम के टूटने के बाद, उसके बलों ने मध्य और दक्षिणी गाजा में जमीनी अभियान फिर से शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2023 में संघर्ष की शुरुआत के बाद से सबसे घातक हमलों में से एक हवाई हमले में 400 से अधिक फिलिस्तीनियों के मारे जाने के एक दिन बाद नए सिरे से जमीनी अभियान शुरू किए गए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि मंगलवार से हवाई हमलों में 510 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें से आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे हैं। उन्होंने कहा कि वहीं हमास ने कहा है कि जमीनी अभियान और नेत्ज़ारिम कॉरिडोर में घुसपैठ युद्धविराम समझौते का "नया और खतरनाक उल्लंघन" था।
ब्रिगेडियर श्री डीएस त्रिपाठी जी (सेवानिवृत्त) ने कहा कि गाजा के अधिकारियों के अनुसार, इस संघर्ष में 49,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं, और यह पूरा इलाका मलबे में तब्दील हो गया है। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ इजराइल में हो रहे प्रदर्शन दर्शा रहे हैं कि उनकी चुनौतियां बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा युद्ध को फिर से शुरू करने और फिलिस्तीनी क्षेत्र पर बमबारी करने के निर्णय ने इजराइली प्रदर्शनकारियों के गुस्से को और भड़का दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों का कहना है कि युद्ध फिर से शुरू होने पर उन लोगों का जीवन खतरे में आ गया है जिन्हें हमास ने बंधक बनाया हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सरकार राजनीतिक कारणों से युद्ध जारी रख रही है।