चुनावों से पहले जारी हुआ सर्वे, बेंजामिन नेतन्याहू फिर बनेंगे इज़राइल के PM

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 25, 2018

यरुशलम। इज़राइल में मध्यावधि चुनाव की घोषणा होने के बाद मंगलवार को पहला जनमत सर्वेक्षण प्रकाशित हुआ जिसमें प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आसानी से जीतने की संभावना जताई गई है। इजराइली दैनिक ‘मारीव’ में प्रकाशित ‘पेनल्स पोलिटिक्स’ के सर्वेक्षण में नेतन्याहू की सत्तारूढ़ लिकुद पार्टी को 120 संसदीय सीटों में से 30 सीटें मिल सकती हैं। उनकी पार्टी के पास अब भी इतनी ही सीटें हैं।

इसे भी पढ़ें: भ्रष्टाचार मामले में नेतन्याहू को दोषी ठहराने की अनुशंसा

पूर्व सैन्य प्रमुख बेन्नी गांत्ज की काल्पनिक पार्टी 13 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर आ सकती है। बहरहाल, अभी उनकी पार्टी का नाम का ऐलान नहीं हुआ है। उन्होंने अभी यह फैसला नहीं किया है कि वह चुनाव लड़ भी रहे हैं या नहीं। यह सर्वेक्षण 500 इज़राइली नागरिकों पर किया गया है। भ्रष्टाचार की जांच का सामना कर रहे नेतनयाहू ने सोमवार को अप्रैल में चुनाव कराने का ऐलान किया था। इस इज़राइली नेता के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच चल रही हैं।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत