नेतन्याहू ने ‘‘ईरानी बाधाओं’’ से लड़ने का संकल्प जताया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 20, 2017

संयुक्त राष्ट्र। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पश्चिम एशिया में ‘‘ईरानी बाधाओं’’ से लड़ने का संकल्प जताया और सीरिया में पैर जमाने से तेहरान को रोकने की अपील की। संयुक्त राष्ट्र महासभा के सालाना सत्र में नेतन्याहू ने कहा ‘‘कैस्पियन सागर से भूमध्यसागर तक, तेहरान से टार्टस तक, पश्चिम एशिया में एक ‘‘ईरानी बाधा’’ बनी हुयी है।

 

उन्होंने कहा था, ‘‘जो लोग हमारा विनाश करने की धमकी देते हैं, वे खुद को घातक संकट में डालते हैं। इजराइल अपने हथियारों की पूरी ताकत और अपनी प्रतिबद्धता की पूरी शक्ति से स्वयं का बचाव करेगा।’’ नेतन्याहू ने कहा, ‘‘हम ईरान को सीरिया के हवाई, समुद्री और जमीनी बलों में स्थायी सैन्य ठिकानों की स्थापना करने से रोकने के लिए काम करेंगे।’’

 

उन्होंने कहा, कि वह ईरान को इस प्रकार के हथियार बनाने से रोकेंगे, जो यहूदी राज्य को निशाना बनाने की खातिर तैयार किये गये हों। ईरान सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद की तथा इस्लामिक स्टेट समूह के साथ लड़ाई में इराक सरकार की मदद कर रहा है।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी