बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बना भारत का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 17, 2022

बेंगलुरु। स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स 2022 में बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (बीएलआर हवाईअड्डा) को भारत एवं दक्षिण एशिया के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय हवाअड्डे का खिताब मिला है। एक बयान में यह जानकारी दी गई। इसमें कहा गया कि विश्व स्तर पर किए गए एक सर्वेक्षण के बाद बीएलआर हवाईअड्डे को यह सम्मान दिया गया है। सर्वे में ग्राहकों ने इस हवाईअड्डे को चुना है।

इसे भी पढ़ें: CBI ने अशोक गहलोत के भाई, 14 अन्य के खिलाफ खाद घोटाले के सिलसिले में मामला दर्ज किया, छापेमारी की

यह सर्वे हर साल होता है जिसमें बेहतरीन ग्राहक सेवा देने वाले हवाई अड्डे को चुना जाता है। बीएलआर ने कहा कि इस सर्वे में हवाईअड्डे में प्रवेश से लेकर आगमन, खरीदारी, सुरक्षा, आव्रजन, प्रस्थान तक उपभोक्ता अनुभव का मूल्यांकन किया जाता है। पुरस्कार समारोह 16 जून को फ्रांस के पेरिस में पैसेंजर टर्मिनल एक्सपो में आयोजित किया गया था।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत