बेंगलूरू FC को AFP कप में न्यू रेडियंट ने हराया, अली ने मारा शानदार गोल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2018

माले। अली फासिर और अली अशफक के गोलों की मदद से न्यू रेडियंट ने एएफसी कप में बेंगलूरू एफसी को 2–0 से हरा दिया जो टूर्नामेंट में उसकी पहली हार है। दोनों टीमों के अब 10 अंक है और दो मैच खेले जाने बाकी हैं। न्यू रेडियंट ने 30वें और 47वें मिनट में गोल दागे। एक अन्य मैच में आबाहानी ढाका को एजल एफसी ने 1–1 से ड्रा पर रोका। पिछले सप्ताह सुपर कप जीतने वाली बेंगलूरू एफसी उस लय को कायम नहीं रख सकी । फासिर ने 30वें मिनट में गोल करके मेजबान टीम को 1–0 से बढत दिला दी।

छेत्री के पास 36वें मिनट में बराबरी का गोल करने का मौका था लेकिन विरोधी गोलकीपर मोहम्मद इमरान ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया। दूसरे हाफ में अशफक ने दूसरे ही मिनट में गोल करके मेजबान की बढत दुगुनी कर दी। इसके बाद बेंगलूरू एफसी मैच में वापसी नहीं कर सकी। अब दो मई को बेंगलूरू का सामना एजल एफसी से होगा।

 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी