अधीर रंजन ने ममता सरकार पर सौमित्र चटर्जी के शव के साथ ओछी राजनीति करने का लगाया आरोप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 18, 2020

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को आरोप लगाया कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस सरकार ने प्रसिद्ध अभिनेता सौमित्र चटर्जी के शव पर ‘‘ओछी राजनीति’’ की और जब वह जिंदा थे तो कभी उनका सम्मान नहीं किया। चौधरी ने सौमित्र की बेटी पॉलोमी बसु से दक्षिण कोलकाता में उनके गोल्फ ग्रीन आवास पर मुलाकात की। कांग्रेस नेता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस ने 2011 में राज्य में सत्ता में आने के बाद से कभी उनका सम्मान नहीं किया। उन्हें विभिन्न कमेटियों से बाहर कर दिया गया। लेकिन 15 नवंबर को उनकी मौत के बाद उनके शव पर ओछी राजनीति की।’’ 

इसे भी पढ़ें: TMC में समस्या का सामना कर रहे नेता कांग्रेस में लौट सकते हैः अधीर चौधरी 

लोगों के अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए चटर्जी के पार्थिव शरीर को मध्य कोलकाता के रवींद्र सदन में रखा गया था। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को केओरातला शवदाह गृह ले जाया गया और इस दौरान शव के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और वाम दलों के वरिष्ठ नेताओं समेत हजारों लोग साथ गए। पूरे राजकीय सम्मान से चटर्जी का अंतिम संस्कार किया गया। 

इसे भी पढ़ें: शाह के पास पिछड़े लोगों के साथ खाना खाने का समय है लेकिन वह हाथरस नहीं जा सकते: अधीर 

चौधरी ने कहा, ‘‘हमें लगा था कि सौमित्र बाबू के व्यापक अनुभवों का यह सरकार अच्छे तरीके से इस्तेमाल करेगी लेकिन कला और संस्कृति पर विभिन्न महत्वपूर्ण कमेटियों से उन्हें बाहर रखा गया।’’ कांग्रेस नेता चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार विजेता चटर्जी के जीवन से जुड़े और कार्यों को संग्रहित करने के लिए पहल करनी चाहिए। चौधरी द्वारा राज्य सरकार की आलोचना के बारे में पूछे जाने पर बसु ने कहा, ‘‘हमें इन सब चीजों में नहीं पड़ना है।’’ बहरहाल तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने चौधरी की आलोचना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

प्रमुख खबरें

Arif Mohammad Khan केरल से हुए रवाना, कहा- राज्य के साथ उनका जुड़ाव आजीवन रहेगा

Delhi Elections 2025 । मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए शिक्षा घोषणापत्र जारी किया

विंटर में रात को सोने से पहले पैर के तलवों पर लगा लें घी, इन समस्यों से मिलेगी निजात

BPSC Students Protest । सीएम हाउस की ओर बढ़ रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया हल्का लाठीचार्ज