बंगाल सरकार ‘स्वास्थ्य साथी’ योजना के तहत खर्च में वृद्धि की जांच कर रही है: Mamata Banerjee

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 28, 2024

कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक चिकित्सक के साथ कथित बलात्कार और हत्या की घटना के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान राज्यभर में ‘स्वास्थ्य साथी’ योजना के तहत खर्च में बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद सरकार को मामले की जांच करानी पड़ी। बनर्जी ने विधानसभा में कहा, ‘‘उस समय (आरजी कर अस्पताल की घटना के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान) ‘स्वास्थ्य साथी’ योजना के तहत खर्च में भारी वृद्धि हुई थी। हम जांच कर रहे हैं। दोषियों को सजा दी जाएगी।’’


एक सर्वेक्षण से पता चला है कि पीड़ित महिला चिकित्सक के लिए न्याय की मांग को लेकर कनिष्ठ चिकित्सकों के प्रदर्शन के दौरान निजी अस्पतालों में ‘स्वास्थ्य साथी’ योजना के तहत मरीजों के इलाज पर राज्य के खर्च में उल्लेखनीय वृद्धि हुई थी। ‘स्वास्थ्य साथी’ योजना राज्य सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसके तहत प्रति परिवार को चिकित्सा देखभाल के लिए प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक की आर्थिक मदद मिलती है।

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir में Terror Network पर हो रहा है दनादन एक्शन, कई लोग गिरफ्तार, हथियार और पैसा भी बरामद

भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी अभिषेक का बयान, पढ़ाई से बचने के लिए उठाई हॉकी लेकिन...

Aishwarya Rai Bachchan संग रिश्ते पर उंगली उठाने वालों को भाभी Shrima Rai ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Bigg Boss 18: Karan Veer Mehra ने राशन टास्क में Eisha Singh को फटकार लगाई, शिल्पा शिरोडकर पर उठाए सवाल | Promo Video Watch