माइक्रो और छोटे सेक्टर के लिए निजी क्षेत्र से विकसित किए जाएंगे MSME पार्क

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 10, 2020

कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने 100 निजी औद्योगिक पार्क की स्थापना के लिए प्रोत्साहन देने की बुधवार को घोषणा की। राज्य में यह औद्योगिक पार्क सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) क्षेत्र के लिए होंगे। राज्य के गृह सचिव अलपन बंधोपाध्याय ने कहा कि इनसे रोजगार सृजन में मदद मिलेगी। इस बारे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले, MSME क्षेत्र में 5 करोड़ रोजगार सृजित करने का है लक्ष्य

राज्य सचिवालय ‘नवन्ना’ में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों के लिए पिछले छह साल में 14 औद्यागिक पार्क पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं। यह 1,300 एकड़ क्षेत्र में फैले हैं। नए पार्क इनसे अलग होंगे। बंधोपाध्याय ने कहा कि इन पार्कों की स्थापना में होने वाले निवेश के एक हिस्से का भुगतान सरकार करेगी।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा