टोमैटो सीड ऑयल से स्किन को मिल सकते हैं यह गजब के फायदे, जानिए

By मिताली जैन | Aug 14, 2022

टमाटर एक ऐसी सब्जी है, जिसका इस्तेमाल लगभग हर घर में किया जाता है। कभी सलाद तो कभी सॉस, सूप और सब्जी में इसकी मदद से स्वाद को बढ़ाया जाता है। यह न केवल स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है बल्कि कई प्रकार के सौंदर्य लाभ भी प्रदान करता है। लेकिन सिर्फ टमाटर ही नहीं, उसके बीज भी सेहत के लिए उतने ही गुणकारी होते हैं।


टमाटर के बीज के तेल को स्किन और बालों के लिए बेहद अच्छा माना जाता है। इन बीजों के तेल में खनिजों और फैटी एसिड पाए जाते हैं, जो आपकी स्किन को ब्यूटीफुल बनाए रखने में मदद करते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको टोमैटो सीड ऑयल से स्किन को मिलने वाले कुछ फायदों के बारे में बता रहे हैं-

इसे भी पढ़ें: यह खाद्य पदार्थ त्वचा को कोमल बनाने में आपकी खूब मदद करेंगे

स्किन को मिलती है फ्रेशनेस

टमाटर के बीज का तेल स्किन को फ्रेश व ब्राइटर बनाता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह कैरोटीनॉयड, फाइटोस्टेरॉल और एंटीऑक्सिडेंट से समृद्ध है। साथ ही, इससे लिनोलिक एसिड की अच्छाई भी स्किन को मिलती है। यह बेहद लाइट है और स्किन को नॉन-ग्रीसी बनाता है। साथ ही, यह स्किन के पोर्स को बंद नहीं करता है। 


मैच्योर स्किन के लिए लाभदायक

टमाटर के बीज का तेल मैच्योर स्किन के लिए भी अच्छा माना जाता है क्योंकि यह एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है। इसमें विटामिन ई और कैरोटीनॉयड भी होते हैं जो फ्री रेडिकल्स डैमेज को रिवर्स करने में मददगार है। साथ ही, यह आपकी त्वचा को युवा, चमकदार दिखने में मदद करता है और समय से पहले बूढ़ा होने से बचाता है। आपके चेहरे पर तेल लगाने से झुर्रीदार स्किन भी स्मूद हो जाती है और महीन रेखाएं और एज स्पॉट्स भी गायब हो जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: चेहरे की झुर्रियों को दूर करने के लिए आज ही अपनी डाइट में शामिल करें ये 5 फ्रूट्स, त्वचा रहेगी जवां

सन डैमेज स्किन को करे रिपेयर

टमाटर आपके सनटैन को कम करने और त्वचा को चमकदार बनाने में मददगार है। सूरज से डैमेज्ड स्किन या स्किन को ठीक करने के लिए सुस्त दिखने वाली त्वचा पर टमाटर के बीज का तेल लगाने से स्किन को लाभ मिलता है। आप इसे अपने मेकअप से पहले या रात को सोने से पहले लगा सकती हैं।


स्ट्रेच मॉर्क्स को करे कम

टमाटर के बीज के तेल को स्किन पर अप्लाई करने का एक लाभ यह भी है कि यह स्ट्रेच मॉर्क्स के निशान को कम करता है। हालांकि, निशान को कम करने के लिए से नियमित रूप से इस्तेमाल करना जरूरी होता है। अगर आप दिन में दो बार इस तेल को स्किन पर अप्लाई करते हैं तो इससे निशान धीरे-धीरे फेड होने लगते हैं।


- मिताली जैन

प्रमुख खबरें

सूर्यकुमार यादव की कुर्बानी टीम इंडिया के लिए साबित हुई मास्टर स्ट्रोक, SA को ऐसे दी पटखनी

सरकार के मंत्री से डायरेक्ट लिंक है, चुटकी में किसी बड़े पद पर आपकी पोस्टिंग करना दूंगा, यह कहकर चोरों ने Disha Patani के पिता से ठग लिए 25 लाख

Prabhasakshi NewsRoom: Oxford University में Kashmir मुद्दे को लेकर विवादित बहस, पाकिस्तानियों को भारतीय छात्रों ने दिया करारा जवाब

Epilepsy Symptoms: इन बीमारियों के होने पर पड़ सकते हैं मिर्गी के दौरे, जानिए कारण और लक्षण