गर्मियों में मुंहासों और दाग-धब्बों से हैं परेशान तो चेहरे पर लगाएं ग्रीन टी फेसपैक

By सिमरन सिंह | Jul 06, 2021

गर्मियों में अपनी त्वचा का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है। इस मौसम में त्वचा को टेनिंग, धूल-मिट्टी और अधिक पसीने जैसी समस्याओं से गुजरना पड़ता है। ऐसे में चेहरे पर मुंहासे होना भी आम बात है। इन सब समस्या का हल ग्रीन टी से बने फेसपैक में है। इसका उपयोग हर तरह के त्वचा वाले लोग कर सकते हैं। एक तरह से इससे त्वचा को डीटॉक्स किया जा सकता है। साथ ही चेहरे पर हो रहे कील-मुहासे और फुंसियों को भी दूर किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: जैतून का तेल आपके बालों और त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाता है

इसे उपयोग करने वाले ज्यादातर लोगों का मानना है कि एंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज वाले ग्रीन टी से बढ़ती उम्र को भी कम किया जा सकता है। इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे को देखकर कोई आपकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है। ग्रीन टी में एंटी-इन्फ्लामेट्री गुण पाए जाते हैं। जिससे बढ़ती उम्र के संकेत लगभग गायब हो जाते हैं। अगर आप भी हमेशा जवां और सुंदर नजर आना चाहते हैं तो ग्रीन टी फेसपैक का इस्तेमाल कर सकते हैं, आइए आपको इसके फेसपैक बनाने की विधि और फायदे बताते हैं...


ग्रीन टी फेसपैक बनाने की विधि

ग्रीन टी फेसपैक बनाने के लिए 2 ग्रीन टी बैग्स को पहले काटकर एक कटोरी में इसमें निकली सामग्री को डाल दें। अब इसमें दो चम्मच शहद मिलाकर एक चम्मच के करीब नींबू का रस डाल दें। अब इन सब को अच्छे से मिक्स करें। इस तरह से ग्रीन टी फेसपैक बनकर तैयार हो जाएगा।


कैसे करें चेहरे पर इस्तेमाल

ग्रीन टी फेसपैक इस्तेमाल करने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगा लें। ध्यान रहें कि इसे अपने आंख और मुंह पर न लगने दें। इस पैक को 10 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें। इसके बाद गुनगुने पाने से फेस को वॉश कर लें। हफ्ते में 2 बार इसका इस्तेमाल करने से आपका चेहरा निखरेगा और खूबसूरती भी बढ़ेगी। इसके इस्तेमाल से चेहरे की रंगत में भी बदलाव होता है।

 

रूखी त्वचा के लिए ग्रीन टी फेसपैक

रूखी त्वचा वाले लोगों को 1 ग्रीन टी बैग का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए वो एक कटोरी में एक ग्रीन टी बैग को खाली करके उसकी सामग्री डालें। साथ ही दो चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगा लें। करीब 15 मिनट के बाद अपने चेहरे और गर्दन को पानी से धो लें। इस पैक का इस्तेमाल सिर्फ हफ्ते में दो बार ही करें। फिर आपको कुछ ही महीनों में अपनी त्वचा पर निखार नजर आने लगेगा।


ऑयली स्किन के लिए भी फायदेमंद

जिनकी त्वचा ऑयली है उनके लिए भी ग्रीन टी फेसपैक काफी फायदेमंद है। इसके इस्तेमाल त्वचा साफ और दाग-धब्बे मुक्त रहती है। इसके अलावा चेहरे से चिपचिपाहट भी कम होती है। ऐसे में गर्मी के मौसम में अपने चेहरे को फ्रेस महसूस कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं तो यह रहे कुछ कंफर्टेबल लुक्स

नॉर्मल त्वचा के लिए ग्रीन टी फेसपैक

नॉर्मल स्किन के लोगों के लिए भी ये फेसपैक काफी फायदेमंद है। इसका पैक तैयार करने के लिए 1 चम्मच ग्रीन टी, 2 चुटकी हल्दी और 1 चम्मच बेसन को मिक्स करें। अब इसे अपने चेहरे पर लगा लें। 20 मिनट के बाद अपने चेहरे पर गुलाब जल लगाएं और फिर कुछ मिनट के लिए छोड़ दें। सूख जाने के बाद अपने चेहरे पर सर्कुलर मोशन में हल्के-हल्के हाथों से रगड़ें। इसके बाद साफ पानी से चेहरे को धो लें। इससे चेहरे पर निखार आएगा। साथ ही चेहरा दाग-धब्बा मुक्त होगा।


- सिमरन सिंह

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti