अगर प्रशंसक कहते हैं कि मैं सुपरहीरो हूं तो मैं खुश हूं: एवेंजर्स फैन आंद्रे रसेल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2019

कोलकाता। आंद्रे रसेल और एवेंजर्स की तुलना नहीं की जा सकती है लेकिन आईपीएल में अपनी धमाकेदार पारियों के कारण इस कैरेबियाई ऑलराउंडर को भी अपने पसंदीदा नायकों की तरह ‘सुपरहीरो’ कहलाने से खुशी होती है। 

इसे भी पढ़ें: क्विंटन डिकाक ने MI की हार पर कहा, हार्दिक को दूसरे छोर से नहीं मिली मदद

एवेंजर्स की सीरीज ने विश्व भर में धूम मचा रखी है लेकिन रसेल जिस तरह से शॉट मारते हैं वह भी अविश्वसनीय है और इसलिए प्रशंसक उन्हें एवेंजर्स के नायकों की तरह सुपरहीरो कहने लगे हैं। वेस्टइंडीज के इस आलराउंडर की धमाकेदार पारी से कोलकाता नाइटराइडर्स ने रविवार को यहां आईपीएल में मुंबई इंडियन्स को हराकर हार का क्रम तोड़ा। 

इसे भी पढ़ें: आंद्रे रसेल के आलराउंड खेल से केकेआर ने मुंबई इंडियन्स को हराया

रसेल ने मैच के बाद कहा कि हां मैं एवेंजर्स का प्रशंसक हूं। मैं कुछ समय से इसे देख रहा हूं। अगर प्रशंसक कहते हैं कि मैं सुपरहीरो हूं तो मैं खुश हूं। उन्होंने कहा कि हाथ और आंखों का तालमेल बल्ले की अच्छी गति और संतुलन महत्वपूर्ण होता है। मैं अपने कंधों से काफी ताकत पैदा करता हूं। इस तरह के शॉट खेलने के लिये आपके शरीर का फिट और मजबूत होना जरूरी है। 

प्रमुख खबरें

Alia Bhatt ने थाईलैंड में अपनी छुट्टियों से रणबीर कपूर और राहा के साथ एक प्यारी फोटोज शेयर की | तस्वीरें देखें

SEBI ने निवेशकों को जागरूक, शिक्षित करने को वेबसाइट, सारथी ऐप पर डाली अतिरिक्त जानकारी

उत्तरी मुंबई में 2025 में प्रमुख बुनियादी ढांचे, झुग्गी पुनर्विकास योजनाओं पर दिया जाएगा जोर : गोयल

पुलिस तैयार, लोगों का विरोध…यून सुक योल की फिर नहीं हो सकी गिरफ्तारी, जांचकर्ताओं से भिड़ गए सुरक्षाकर्मी