भारत दौरे से पहले बोले आरोन फिंच, कोहली की टीम को उसकी ही सरजमीं पर करेंगे पस्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 09, 2020

सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने गुरूवार को कहा कि उप महाद्वीप की परिस्थितियों पर दौरा करने वाली टीम के खिलाड़ी अपनी काबिलियत पर शक करने लगते हैं लेकिन भारत में आगामी तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में उनका इरादा विराट कोहली की टीम को उसकी ही सरजमीं पर पस्त करने का है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत में 12 महीने पहले पांच मैचों की वनडे श्रृंखला में वापसी करते हुए 3-2 से जीत दर्ज की थी। आगामी श्रृंखला मुंबई में 14 जनवरी से शुरू होगी। 

इसे भी पढ़ें: साइना नेहवाल ने मलेशिया मास्टर्स क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया

फिंच ने टीम की रवानगी से पहले ‘क्रिकेट डाट काम डाट एयू’ से पिछले साल भारत में श्रृंखला में मिली जीत के बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘इससे आपको भरोसा मिलता है कि उन परिस्थितियों में हमारी रणनीति काफी अच्छी थी।’’ उन्होंने कहा कि जब आप उप महाद्वीप में खेलते हो तो आप अपनी रणनीति पर भी शक करना शुरू कर देते हो क्योंकि घरेलू टीम इतना दबदबा बना लेती है और आप पर हावी हो जाती है। भारत हो या पाकिस्तान या फिर श्रीलंका। वे आपकी काबिलियत पर शक करा देते हैं।

इसे भी पढ़ें: 4 डे टेस्ट मैच को लेकर बोले इयान बॉथम- टेस्ट क्रिकेट को अकेला छोड़ दो

ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवर टीम के कप्तान ने कहा कि यह जानकर कि हमारी रणनीति काफी अच्छी है और हमारे खिलाड़ियों में इतना कौशल है कि हम भारत को उसकी मांद में ही हरा सकते हैं इससे आपके आत्मविश्वास में काफी बढ़ोतरी होती है। दूसरा वनडे राजकोट में 17 जनवरी को और तीसरा 19 जनवरी को बेंगलुरू में खेला जायेगा। फार्म में चल रहे मार्नस लाबुशेन भारत के खिलाफ अपना वनडे पदार्पण करने को तैयार हैं। उन्होंने हाल में टेस्ट में पदार्पण करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। 

ऑस्ट्रेलिया ने वनडे टीम में काफी बदलाव किया है जिसमें उन्होंने अनुभवी ग्लेन मैक्सवेल, शॉन मार्श, उस्मान ख्वाजा और नाथन लियोन को शामिल नहीं किया है। मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने आराम करने का फैसला किया है और सहायक कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड भारत में टीम का मार्गदर्शन करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: हार के बाद श्रीलंका को लगा एक और झटका, तेज गेंदबाज उदाना तीसरे टी20 से बाहर

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है : आरोन फिंच (कप्तान), एशटन एगर, एलेक्स कैरे, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकोंब, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, केन रिचर्डसन, डार्सी शार्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एशटन टर्नर, डेविन वार्नर और एडम जम्पा।

प्रमुख खबरें

Blake Lively ने इट्स एंड्स विद अस के को-स्टार Justin Baldoni पर लगाए गंभीर आरोप, यौन उत्पीड़न का केस दायर किया

Bangladesh बांग्लादेश पर त्रिपुरा का 200 करोड़ बिजली बिल बकाया, क्या होगी आपूर्ति बंद?

Bigg Boss 18: अंकिता लोखंडे और पति विक्की जैन करण वीर मेहरा के समर्थकों की सूची में शामिल, कहा-वो ही जीतेगा

माफ करने का सवाल ही नहीं उठता, अपमानजनक टिप्पणी पर बोलीं कर्नाटक मंत्री