MP में होने वाले उपचुनाव से पहले बीजेपी ने जारी किया चुनावी कैलेंडर, मंत्री ने दी जानकारी

By सुयश भट्ट | Oct 07, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को देखते हुए बीजेपी ने चुनावी कैलेंडर जारी कर किया है। जारी कैलेंडर को लेकर चुनाव प्रबंधन समिति के प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आज खंडवा लोकसभा सीट, कल रेगांव और पृथ्वीपुर विधानसभा सीट का नामांकन भरा जाएगा।

इसे भी पढ़ें:बीजेपी ने घोषित की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सूची, ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी मिली जगह 

आपको बता दें कि उपचुनाव को देखते हुए बीजेपी प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई। जहां चुनाव प्रबंधन प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं घर-घर जाकर कन्या पूजन करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने बताया कि मंडल में सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे।

वहीं जारी चुनावी कैलेंडर के मुताबिक विजयदशमी के मौके पर भाजपा के सभी कार्यकर्ता घर-घर पार्टी का ध्वज लगाएंगे और विजय संकल्प लेगें। सभी विधानसभाओं में 7-7 चुनावी सभाएं भी होंगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शर्मा एक दिन में तीन से चार सभाएं करेंगे।

इसे भी पढ़ें:पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस के G23 पर साधा निशाना, ट्वीट कर निकली भड़ास 

इस बैठक में फैसला लिया गया कि उपचुनाव वाली विधानसभा में कई कार्यक्रम होंगे। जिसमें 9 और 13 को बीजेपी के कार्यकर्ता नवरात्रि के अवसर पर कन्यापूजन का कार्यक्रम घर घर जा कर करेंगे। 10 अक्टूबर तक सभी मण्डल कार्यालय के शुभारंम्भ किए जाएंगे।

इसके साथ ही 10 से 14 अक्टूबर के बीच मंडल सम्मेलन जहां बाकी रह गए हैं। बूथ संम्मेलन, ग्राम और केंद्र के सम्मेलन होंगे। 15 अक्टूबर को विजय दशमी पर बीजेपी के सभी कार्यकर्ता बीजेपी के ध्वज को सभी घर घर जा कर लगाएंगे और विजय संकल्प लेंगे। 11 विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं के घर पर ध्वज पूजन होगा।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा