दिल का दौरा पड़ने के कारण भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार रात में नयी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया था। वह 67 साल की थी। उनके निधन से पूरे देश में गम का माहौल है। वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने भी उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने कहा कि मेरे लिए सुषमा स्वराज जी एक बड़ी बहन थीं। मैं उनके निधन के बारे में सुनकर बस स्तब्ध रह गया। रात 8:45 बजे मेरी उनसे बात हुई थी। उसने कहा 'आपको जाधव मामले के लिए Re.1 की अपनी फीस लेनी होगी।'