By आरती पांडेय | Jul 07, 2021
सोमवार की शाम लखनऊ से ब्लॉक प्रमुख चुनाव की अधिसूचना जारी करी दी गयी। 8 जुलाई को नामांकन और 10 जुलाई को मतदान की तिथि तय होते ही ग्रामीण इलाकों में सरगर्मी बढ़ गयी तो वहीं समाजवादी पार्टी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में मिली हार के बाद ब्लाक प्रमुख के चुनाव में रणनीति बनाने में लगी है। इसी बीच मंगलवार को समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका उस समय लग गया जब काशी विद्यापीठ के पूर्व ब्लाक प्रमुख सपा के युवा नेता प्रवेश पटेल ने भाजपा का दामन थाम लिया।
सर्किट हॉउस में कैबिनेट मिनिस्टर अनिल राजभर ने रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम वर्मा और भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा की उपस्थिति में प्रवेश पटेल और उनकी पत्नी को भाजपा की सदस्य्ता ग्रहण कराई। कैबिनेट मिनिस्टर अनिल राजभर ने कहा कि जिला पंचायत चुनाव और और अब ब्लाक प्रमुख के चुनाव में यह बात खुलकर आमने आयी है कि युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डबल इंजन की विकासशील सरकार से प्रभावित हैं और वो भाजपा के साथ जुड़कर विकास का कार्य करना चाहते हैं।