By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 27, 2024
नयी दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को कहा कि लू लगने से बीमार पड़ने वाले मरीज़ों के लिए दिल्ली सरकार के तहत आने वाले अस्पतालों में दो-दो बिस्तर आरक्षित रखे जाएंगे जबकि लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल (एलएनजेपी) में पांच बिस्तर आरक्षित होंगे।
भारद्वाज ने पूर्वी दिल्ली के निजी शिशु अस्पताल में लगी आग की घटना और लूकी स्थिति पर चर्चा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। भारद्वाज ने पत्रकारों से कहा कि मौजूदा लू की स्थिति को देखते हुए, 26 सरकारी अस्पतालों में दो-दो तथा एलएनजेपी अस्पताल में पांच बिस्तर गर्मी से बीमार पड़ने वाले मरीज़ों के लिए आरक्षित होंगे।