नौकरानी बनकर घरों में करती थी झाड़ू पोछा, 100 मकानों में चोरी करके महिला ने दिल्ली में खरीदा बंगला

By रेनू तिवारी | Aug 18, 2022

गाजियाबाद। पुरानी कहावत है कि चोरी के पैसे से कभी कोई अमीर नहीं होता। कहते हैं कि कर्मा कभी न कभी वापस जरूर पलटकर आता हैं। शायद इसी लिए चोरी, हत्या किसी का बुरा न करने की सीख हमारे बड़े हमें देते हैं। चोरी करके अमीर होने का तो पता नहीं  लेकिन एक नौकरानी ने दिल्ली के एक घर खरीद लिया।  यह नौकरानी इतनी शातिर थी कि बहुत ही सफाई से चोरी करती और घर से निकल जाती। अब तक 100 घरों में नौकरानी बनकर काम किया और चोरी के सामान और पैसों से दिल्ली में घर खरीदा। पुलिस ने स्वयं को घरेलू सहायिका बताकर नौकरी पाने के बाद अपने नियोक्ताओं को निशाना बनाने और उनके घरों में चोरी करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है।

 

इसे भी पढ़ें: क्या मंत्रालयों के बीच तालमेल नहीं ? रोहिंग्या मामले में हरदीप पुरी ने करा दी फजीहत, भाजपा-AAP आमने सामने


100 घरों में नौकरानी बनकर चोरी की, दिल्ली में खरीदा मकान

ऐसा आरोप है कि इस महिला ने चोरी के धन से दिल्ली में अपना एक घर बना लिया। पुलिस ने बताया कि यह महिला अपने नियोक्ताओं के घर से सोने के गहने चुराया करती थी और उसने करीब 100 घरों में चोरी की। उसके खिलाफ केवल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के जिलों में 26 मामले दर्ज हैं। उसने बताया कि बिहार के भागलपुर की रहने वाली पूनम शाह उर्फ काजल ने दिल्ली, जोधपुर, कोलकाता और गाजियाबाद समेत विभिन्न शहरों में लोगों को निशाना बनाया। उन्होंने बताया कि जब उसे किसी दूसरे शहर में किसी व्यक्ति को निशाना बनाना होता था, तो वह विमान से सफर करती थी। काजल के खिलाफ गाजियाबाद में उसके नियोक्ता विपुल गोयल के घर से 10 लाख रुपए के स्वर्ण आभूषण की कथित चोरी का हाल में मामला दर्ज किया गया।

 

इसे भी पढ़ें: गहलोत सरकार पर बरसे गुलाब चंद कटारिया, बोले- 4-5 महीनों की घटनाओं ने सभी का दिल दहलाया


सोने के गहनों पर रखती थी नजर 

इंदिरापुरम के क्षेत्राधिकारी अभय मिश्रा ने बताया कि काजल को आम्रपाली विलेज सोसाइटी से सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार किया गया और चोरी किए गए तीन लाख रुपये के सोने के गहने उसके पास से बरामद किए गए। काजल की आयु तीस साल से अधिक है। मिश्रा ने बताया कि काजल ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने अपने साथी बंटी की मदद से विपुल के घर चोरी का षड्यंत्र रचा था। उनकी साजिश के अनुसार, काजल ने विपुल गोयल की पत्नी को बातों में लगाया और बंटी ने अलमारी से गहने चुराए। मिश्रा ने बताया कि वे दोनों ऑटो-रिक्शा से सोसाइटी से बाहर निकले और दोनों ने चुराए गए सोने के गहनों को आपस में बांट लिया।


महिला पर 26 केस पहले से ही दर्ज 

उन्होंने बताया कि यहां घरेलू सहायिका के रूप में काम मिलने से पहले, वह दिल्ली के उत्तम नगर में रहती थी। पुलिस ने बताया कि काजल ने स्वीकार किया कि उसने चोरी किए गए स्वर्ण आभूषणों की मदद से दिल्ली के उत्तम नगर में एक भूखंड खरीदा और एक मकान बनाया। पुलिस के अनुसार, काजल ने यह भी स्वीकार किया कि उसने कम से कम 100 घरों में चोरी की है और एनसीआर जिलों में उसके खिलाफ 26 मामले दर्ज हैं। उसने कहा कि वह अन्य शहरों में चोरी करने के लिए विमान से सफर किया करती थी। पुलिस ने कहा कि उसकी अवैध संपत्ति जब्त की जाएगी और उसके खिलाफ सख्त गैंगस्टर अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। मिश्रा ने कहा कि बंटी और चोरी के गहने खरीदने वाला सुनार फरार है, लेकिन उन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा।

प्रमुख खबरें

सेहत को नुकसान पहुंचा सकती हैं ये हेल्दी वाली चीजें, नाश्ते में न करें इनका सेवन

Rishabh Pant बने आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी, LSG ने 27 करोड़ में खरीदा, तोड़ा श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड

विराट सिख समागम में बंदा सिंह के दसवें वंशज बाबा जतिन्दर पाल सिंह द्वारा सम्मान अर्पित

Sambhal Mosque Survey । सर्वे के दौरान भड़की हिंसा की आग में तीन लोगों की मौत, महिलाओं समेत कई लोग हिरासत में लिए गए