BCCI कमजोर होगा तो हम भी कमजोर हो जायेंगे: पापोन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 12, 2017

नयी दिल्ली। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नजमुल हसन पापोन ने कहा कि आईसीसी के प्रस्तावित राजस्व मॉडल को लेकर भारत के मसलों का जल्दी हल होना चाहिये क्योंकि बीसीसीआई कमजोर होगा तो बांग्लादेश भी कमजोर हो जायेगा। आईसीसी कार्यसमूह के सदस्य नजमुल ने सीओए प्रमुख विनोद राय से मुलाकात की। उन्होंने बैठक के बाद कहा, ''हर कोई बीच का रास्ता तलाशने और हल निकालने की कोशिश कर रहा है। हम नहीं चाहते कि कोई सदस्य देश आहत हो। खासकर भारत ने हमेशा हमारा समर्थन किया है। भारत कमजोर होगा तो हम भी कमजोर हो जायेंगे।’’ उन्होंने हालांकि कहा कि बीसीबी आईसीसी के राजस्व के न्यायपूर्ण वितरण का पक्षधर है।

उन्होंने कहा, ''मैं उस फैसले में शामिल था जब एन श्रीनिवासन प्रमुख थे और बिग थ्री फैसले पर मुहर लगी थी। मेरा मानना है कि राजस्व का न्यायपूर्ण वितरण होना चाहिये लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि आप भारत का हिस्सा छीन लें। हम ऐसा नहीं चाहते।’’ बीसीबी प्रमुख ने कहा कि वित्तीय संकट झेल रहे सदस्य देशों की मदद करने की जरूरत है। आईसीसी के संचालन ढांचे में प्रस्तावित बदलाव के बारे में उन्होंने कहा कि अलग अलग सदस्य देशों के अलग अलग मसलें हैं। उन्होंने कहा, ''हम सभी ढांचे को लेकर एकमत नहीं थे। कई मसलों पर दूसरे राजी नहीं होंगे। यही वजह है कि इसे आईसीसी बोर्ड की बैठक में रखा गया है।''

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी