भारतीय महिला टीम के लिये भव्य सम्मान समारोह का आयोजन करेगा BCCI

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 24, 2017

नयी दिल्ली। विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड से हारने के बावजूद लोगों का दिल जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिये बीसीसीआई भव्य सम्मान समारोह के आयोजन की तैयारी में है। टीम बुधवार से अलग अलग जत्थों में पहुंचेगी। सम्मान समारोह की तिथि और स्थान अभी तय नहीं है। यह खिलाड़ियों की उपलब्धता देखकर तय किया जायेगा। इस मौके पर सभी खिलाड़ियों को 50–50 लाख रूपये का चेक और सहयोगी स्टाफ को 25–25 लाख रूपये के चेक दिये जायेंगे। खिलाड़ियों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कराने के भी प्रयास किये जा रहे हैं।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया, ''वे फाइनल हार गए लेकिन अपने प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित किया। बीसीसीआई टीम के लिये एक सम्मान समारोह का आयोजन करेगी। प्रधानमंत्री मोदी से भी उनकी मुलाकात के प्रयास किये जा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ''बीसीसीआई और सीओए का मानना है कि महिला क्रिकेट की इस लोकप्रियता को भुनाना चाहिये। इसके लिये महिला आईपीएल का आयोजन किया जा सकता है। फिलहाल तो फोकस अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप पर है।''

प्रमुख खबरें

तुगलकाबाद विधानसभा सीट से लगातार तीन बार विधायक रह चुके हैं Ramesh Bidhuri, संसद में अमर्यादित भाषा के चलते हुई थी आलोचना

लगातार 11 बार विधायक, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, पूर्व दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष, जानिए Chaudhary Prem Singh को

मुकेश खन्ना को रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले रणबीर कपूर पसंद नहीं, बोले- ‘उनका नकारात्मक व्यक्तित्व है...’

OnePlus 13R अगले महीने होगा लॉन्च, जानें बैटरी और कैमरा फीचर्स