IPL 2025: अब आईपीएल के ये नियम बदले, गेंदबाजों को मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Mar 20, 2025

IPL 2025: अब आईपीएल के ये नियम बदले, गेंदबाजों को मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा

22 मार्च से आईपीएल 2025 का आगाज होने जा रहा है। इससे पहले गुरुवार को सभी टीमों के कप्तानों ने मीटिंग की, ये मीटिंग बीसीसीआई के हेडक्वार्टर मुंबई में रखी गई। इस बीच आईपीएल के कई नियमों में बदलाव की खबर सामने आई है। इसमें गेदंबाजों को लेकर अहम फैसला हुआ है। बीसीसीआई ने गेंद पर लार के इस्तेमाल पर लगे बैन को हटा दिया है। अब गेंदबाज मैच के दौरान गेंद पर लार का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही और भी निमय बदले हैं। 


क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार मीटिंग में कई अहम फैसले हुए हैं। इसमें गेंद पर लार के इस्तेमाल को लेकर छूट दी गई है। बीसीसीआई ने पहले गेंद पर लार के इस्तेमाल को बैन कर दिया था। इसके साथ ही एक और बड़ा नियम बदला है। मैच के दौरान दूसरी गेंद को लेकर एक नियम बना है। इसके तहत दूसरी गेंद आईपीएल मैच की दूसरी पारी के 11वें ओवर के बाद आएगी। ये नियम रात के समय ओस के प्रभाव को देखते हुए लाया गया है। 

 

दरअसल, बीसीसीआई ने कोरोना काल के कारण गेंद पर लार का इस्तेमाल प्रतिबंधित कर दिया था। आईसीसी ने भी इसको लेकर बैन लगाया था। लेकिन अब इस नियम को बदल दिया गया है। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बीते दिनों लार के इस्तेमाल पर लगे बैन को हटाने की मांग  की थी। 


आईपीएल के इस सीजन का पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला ईडन गार्डन्स में 22 मार्च को आयोजित होगा। टूर्नामेंट का पहला क्वालीफायर 20 मई को हैदराबाद में खेला जाए। वहीं एलिमिनेटर मैच 21 मई को हैदराबाद में खेला जाएगा। सीजन का दूसरा क्वालीफायर 23 मई को कोलकाता में खेला जाएगा। अगर फाइनल की बात करें तो वह 25 मई को कोलकात में आयोजित होगा।  

प्रमुख खबरें

KKR vs RCB: अजिंक्य रहाणे के दिखे बदले-बदले तेवर, आईपीएल 2025 के पहले मैच में 25 गेंद में जड़ा अर्धशतक

IPL 2025 KKR vs RCB Playing Xi: कोलाकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आरसीबी ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

जस्टिस यशवंत वर्मा के घर आग से भड़का कैश का विवाद, अग्निशमन सेवा प्रमुख ने किया साफ, कभी नहीं कहा कि कोई नकदी नहीं मिली

परिसीमन प्रस्ताव खतरे की तलवार की तरह लटका हुआ, विजयन बोले- बिना किसी परामर्श के अचानक की गई प्रक्रिया