BCCI Job Alert: भारतीय महिला क्रिकेट टीम में कई पदों के लिए नौकरी निकली, बीसीसीआई ने शेयर की जानकारी

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Apr 16, 2025

BCCI Job Alert: भारतीय महिला क्रिकेट टीम में कई पदों के लिए नौकरी निकली, बीसीसीआई ने शेयर की जानकारी

बीसीसीआई ने नौकरी निकली हैं। बोर्ड ने बुधवार को वैकेंसी की जानकारी दी। वीमेंस टीम इंडिया को हेड फिजियोथेरेपिस्ट और कोच की जरूरत है। बीसीसीआई ने वैकेंसी के साथ ये भी बताया कि क्वालिफिकेशन और अनुभव कितना होना चाहिए। इन पदों पर काम करने वाले लोग खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस को बेहतर करने में मदद करेंगे। इसके साथ ही इंजरी के बाद जल्दी रिकवरी को लेकर काम करेंगे।


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सीनियर वीमेंस टीम इंडिया के लिए दो प्रमुक पदों पर वैकेंसी निकाली है। पहला पद हेड फिजियोथेरेपिस्ट के लिए है और दूसरा पद स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच के लिए है। इन दोनों पदों पर काम करने वाले लोग बैंगलुरु में स्थिति बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में काम करेंगे। फिजियो की जिम्मेदारी खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद बढ़ेगा। वे खिलाड़ियों की रिकवरी को लेकर काम करेंगे। इसके लिए हर दिन सेशन रखे जाएंगे। 


फिजियो के लिए योग्यता

स्पोर्ट्स या मस्कुलोस्केलेटल फिजियोथेरेपी/स्पोर्ट्स एंड एक्सरसाइज मेडिसिन/स्पोर्ट्स रिहैबिलिटेशन में विशेषज्ञता के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन जरूरी है। इसके साथ ही फिजियोथेरेपी में कम से कम 10 साल का अनुभव भी जरूरी है। आवेदन करने वाले फिजियो का किसी टीम या एथलीट के साथ काम का अनुभव होना चाहिए। 


स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच खिलाड़ियों के लिए वॉर्मअप शेड्यूल करेंगे। इसके साथ ही मैच से पहले प्रैक्टिस करवाएंगे। वे खिलाड़ियों की फिटनेस का भी ध्यान रखेंगे। इसके लिए खास प्रोग्राम डिजाइन करने की जिम्मेदारी होगी। इस पद पर आवेदन कनरे के लिए कम से कम 7 साल का अनुभव जरूरी है। इसके साथ ही किसी टीम या एथलीट के साथ करने का अनुभव भी होना चाहिए। 

प्रमुख खबरें

कर्नाटक हाईकोर्ट से सोनू निगम को बड़ी राहत, दंडात्मक कार्रवाई पर लगाई रोक

Chandrayaan-5 mission: डिजाइन फेज की शुरुआत करने वाले हैं भारत-जापान, इंजीनियरिंग मॉडल का परीक्षण हुआ पूरा

Diamond League: डायमंड लीग के दोहा चरण से अभियान का आगाज करेंगे नीरज चोपड़ा,जेना भी आएंगे नजर

2023 की तरह फिर कांपेगा तुर्की? जबरदस्त भूकंप से हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 5.2 रही तीव्रता