By अंकित सिंह | May 04, 2022
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पत्रकार बोरिया मजूमदार के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल, जाने-माने क्रिकेटर रिद्धिमान साहा ने उन पर कई आरोप लगाए थे। इसी आरोप की जांच बीसीसीआई की ओर से की गई थी। जांच के बाद बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए बोरिया मजूमदार पर 2 साल का बैन लगाने का फैसला लिया है। इसका मतलब साफ है कि बोरिया मजूमदार अगले 2 साल तक किसी पर घरेलू, नेशनल, इंटरनेशनल क्रिकेट मैच का हिस्सा नहीं ले सकेंगे। इतना ही नहीं, बीसीसीआई इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से भी इस बात को लेकर आग्रह करेगा कि वह किसी भी आईसीसी इवेंट में इस खेल पत्रकार को एंट्री ना दें।
क्या था पूरा मामला
दरअसल, टीम इंडिया से बाहर होने के कुछ दिन बाद रिद्धिमान साहा ने 19 फरवरी 2022 को ट्विटर पर कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए थे। साझा किए गए स्क्रीनशॉट के जरिए रिद्धिमान साहा ने एक पत्रकार के ऊपर बदसलूकी का आरोप लगाया था। यह भी दावा था कि रिद्धिमान साहा को पत्रकार ने धमकाया है। रिद्धिमान साहा की ओर से जब स्क्रीनशॉट साझा किया गया उसके बाद इसको लेकर बवाल शुरू हो गया। बीसीसीआई भी सख्ती दिखाते हुए रिद्धिमान साहा के आरोपों को लेकर एक जांच कमेटी बना दी थी। उसी जांच कमेटी का यह फैसला आया है।