बवाना आग: मरे लोगों के परिवारों से मिल उपराज्यपाल अनिल बैजल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 21, 2018

नयी दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने राजधानी दिल्ली के बवाना स्थित एक कारखाने में लगी आग में मारे गए लोगों के परिजनों से रोहिणी स्थित बी आर अंबेडकर अस्पताल में मुलाकात की। 

बैजल के साथ दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी थे। जैन ने कहा कि पोस्टमार्टम उन्हीं शवों का कराया गया जिनकी पहचान हो चुकी है। जैन ने कहा, ‘‘हमने मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है। लोगों ने हमें पटाखों के रैपर दिखाये, मुझे नहीं लगता कि दिल्ली में किसी के पास पटाखा बनाने का लाइसेंस है।’’ उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मामला है।

 

उन्होंने कहा कि इससे फर्क नहीं पड़ता कि दोषी एक निजी कंपनी का मालिक है या एक सरकारी अधिकारी, कार्रवाई की जाएगी। आग बाहरी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में दो मंजिला पटाखा भंडारण इकाई इमारत के भूतल से शुरू हुई। शनिवार को हुए इस हादसे में 17 व्यक्तियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। 

 

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?