असाधारण रूप से खेले मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाज: अमला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 21, 2017

इंदौर। किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से होलकर स्टेडियम में 104 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले हाशिम अमला ने कहा कि मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाजों ने असाधारण प्रदर्शन करते हुए उनकी टीम को मात दे दी। अमला ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘हमारे गेंदबाजों ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की। लेकिन मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाजों ने असाधारण रूप से खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। विपक्षी टीम के बल्लेबाजों ने पॉवर प्ले में रनों का जो बड़ा स्कोर बनाया, वह उनकी जीत के लिये महत्वपूर्ण साबित हुआ।’ 

उन्होंने कहा कि होलकर स्टेडियम का विकेट आज बल्लेबाजी के लिहाज से उम्दा साबित हुआ और वह इस पर शतक बनाकर बेहद खुश हैं। किंग्स इलेवन पंजाब मौजूदा आईपीएल सत्र में लगातार चार मैच हार चुकी है, जबकि केवल दो मुकाबलों में उसे जीत हासिल हुई है। पंजाब के सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘अभी हमने इस टूर्नामेंट के आधे ही मैच खेले हैं। हमें भरोसा है कि हम अगले मैच जीतकर फिर अपनी लय हासिल कर लेंगे।'

प्रमुख खबरें

South Korea में कार्यवाहक राष्ट्रपति के खिलाफ विपक्ष का बड़ा कदम, महाभियोग प्रस्ताव दायर

किसानों का आंदोलन तेज, 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान, आपातकालीन सेवाएं छोड़ सब ठप

Christmas पर शर्टलेस होकर Pedro Pascal ने फ्लॉन्ट की हॉट बॉडी, देखकर पागल हुए फैंस

30 दिसंबर को पंजाब बंद का आह्वान, सड़क और रेल सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी, किसानों ने युवाओं से की शांति की अपील