कोलकाता। अपनी सरजमीं पर मिली करारी हार से स्तब्ध कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल के मैच में सितारा बल्लेबाजों से सजी रायल चैलेंजर्स बेंगलूर से खेलेगी तो उसे अपनी गलतियों से सबक लेना होगा। बल्लेबाजों की मददगार ईडन गार्डन की विकेट पर केकेआर के सामने फार्म में चल रहे क्रिस गेल और खतरनाक विराट कोहली को रोकना बड़ी चुनौती होगी। पांच मैचों में चार जीत दर्ज कर चुकी केकेआर को कल इस सत्र में अपने मैदान पर पहली हार झेलनी पड़ी। सुरेश रैना के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुजरात लायंस ने उसे हराया। ऐसे में जबकि सारी टीमें खराब फार्म से उबरने की कोशिश में है, केकेआर का प्रदर्शन ग्राफ गिरने लगा है जो कप्तान गौतम गंभीर की चिंता का सबब है। कोहली के साथ पारी की शुरूआत करते हुए गेल ने 38 गेंद में 77 रन बनाये जो 17 मैचों में उनका पहला अर्धशतक है। वह टी20 प्रारूप में 10000 रन पूरे करने वाले इकलौते बल्लेबाज भी बन गए। गेल और कोहली ने 76 गेंदों में 122 रन की साझेदारी की जो केकेआर के लिये चिंता का विषय है। गंभीर ने कल की हार के बाद कहा, ''हम सभी को गेल की बल्लेबाजी पसंद है। वह मार्केटिंग, प्रसारकों और हम सभी के लिये मनोरंजन का स्रोत है।''
शाकिब अल हसन ने 10.33 की औसत से रन दिये और उनकी जगह ट्रेंट बोल्ट को उतारा जा सकता है। गुजरात लायंस ने 10 गेंद बाकी रहते 188 रन का लक्ष्य हासिल किया। अतिरिक्त बल्लेबाज को उतारने की कवायद में केकेआर ने अनियमित विकेटकीपर राबिन उथप्पा को उतारा था जो विकेट के पीछे कोई कमाल नहीं कर सके। उन्होंने कल रैना का कैच छोड़ा जिसने पूरा फायदा उठाते हुए बेहतरीन पारी खेली। ऐसे में उथप्पा को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी से मुक्त किया जा सकता है। वहीं सूर्यकुमार यादव की जगह शेल्डन जैकसन को उतारा जा सकता है।
टीमेंः
कोलकाता नाइट राइडर्स: गौतम गंभीर (कप्तान), डेरेन ब्रावो, ट्रेंट बोल्ट, पीयूष चावला, नाथन कूल्टर नाइल, कोलिन डि ग्रांडहोमे, रिषि धवन, सायन घोष, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैकसन, ईशांक जग्गी, कुलदीप यादव, क्रिस वोक्स, क्रिस लिन, सुनील नारायण, मनीष पांडे, युसूफ पठान, अंकित राजपूत, सूर्यकुमार यादव, राबिन उथप्पा और उमेश यादव।
रायल चैलेंजर्स बेंगलूर: विराट कोहली (कप्तान), टाइमल मिल्स, अनिकेत चौधरी, प्रवीण दुबे, बिली स्टानलेक, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, युजवेंद्र चहल, हषर्ल पटेल, मनदीप सिंह, एडम मिल्ने, सरफराज खान, श्रीनाथ अराविंद, केदार जाधव, शेन वाटसन, स्टुअर्ट बिन्नी, सैमुअल बद्री, इकबाल अब्दुल्ला, ट्रेविस हेड, सचिन बेबी, अवेश खान और तबरेज शम्सी।