बटला हाउस एनकाउंटर: फांसी की सजा सुनते ही उड़ गई आतंकी आरिज की नींद

By निधि अविनाश | Mar 18, 2021

दिल्ली की एक अदालत ने 2008 के बटला हाउस एनकाउंटर में दिल्ली पुलिस निरीक्षक मोहन चंद शर्मा की हत्या के मामले में आरिज खान को मौत की सजा सुनाई है। बता दें कि जब से कोर्ट ने आरिज खान उर्फ जुनैद सलीम को फांसी की सज़ा सुनाई है तब से ही तिहाड़ जेल में इसकी निगरानी बढ़ा दी गई है। खबर के मुताबिक, आरिज को तिहाड़ जेल नंबर 1 में बंद किया गया है। इसके ऊपर तमिलनाडु की स्पेशल पुलिस और 24 घंटें सातों दिन सीसीटीवी कैमरों की निगरानी होगी। पुलिस आंतकी आरिज पर निगरानी इसलिए रख रही है ताकि वह कोई बड़ा कदम जैसे की आत्महत्या या जेल में सुरंग खोदकर फरार होने की साजिश न रच सके। सूत्रों के मुताबिक, जेल 1 नंबर में बंद आतंकी आरिज हाई रिस्क वॉर्ड में बंद है, इस जेल में उसे एक-दो आंतकियों के साथ रखा गया है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में बढ़ रहा है कोरोना का खतरा, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की

उड़ गई है आतंकी आरिज की नींद 

बताया जा रहा है कि जब से आरिज को फांसी की सज़ा सुनाई गई है तभी से वह दो रातों से ठीक से सो नहीं पाया है। सूत्रों के मुताबिक, सज़ा की खबर सुनने के बाद से ही आरिज की नींद उड़ गई है। आपको बता दें कि फांसी की सज़ा सुनाने के बाद अपराधी को कोई भी परोल नहीं दी जाती है। किसी विशेष कारण में ही कोर्ट परोल के लिए जेल प्रशासन को आदेश दे सकता। यह भी है कि अपराधी अपने आपको बचाने की हर संभव कोशिश करता है जिसको देखते हुए जेल प्रशासन ऐसे आपराधियों पर कड़ी निगरानी रखती है। 15 मार्च को सुनाए गए फांसी के फैसले के बाद से ही आरिज का अलग से रजिस्टर मेंटेन किया जाएगा। सूत्रों ने बताया है कि अब तक आरिज को अन्य कैदियों से अलग नहीं किया गया है, वह पहले की तरह ही रह रहा है लेकिन समय आने पर जल्द ही आतंकी आरिज को अलग किया जा सकता है। 

गौरतलब है कि,  2008 के बटला हाउस एनकाउंटर में दिल्ली पुलिस निरीक्षक मोहन चंद शर्मा की हत्या के मामले में आरिज खान को मौत की सजा सुनाई है।अदालत ने खान के खिलाफ 11 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया और निर्देश दिया कि जुर्माने की राशि में से 10 लाख रुपये शर्मा के परिवार को मुआवजे के रूप में दिए जाएं। कथित तौर पर आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े खान को पिछले हफ्ते मुठभेड़ के दौरान शर्मा की हत्या और अन्य अपराधों के लिए दोषी ठहराया गया था।

प्रमुख खबरें

Maharashtra Election | महाराष्ट्र के लोगों को ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ जैसे नारों से भड़काया नहीं जा सकता, राज बब्बर का बीजेपी पर तीखा हमला

शिकायतों के बाद एक्शन में चुनाव आयोग, नड्‌डा और खड़गे से मांगा जवाब, दी यह सलाह

Worli Assembly Election: वर्ली सीट पर बढ़ी आदित्य ठाकरे की मुश्किलें, मिलिंद देवड़ा और संदीप देशपांडे ने दिलचस्प बनाया मुकाबला

पिछले चुनाव में अजित पवार के सामने दावेदारी पेश करने वाले Gopichand Padalkar को बीजेपी ने जाट सीट से मैदान में उतारा