Jammu-Kashmir: युवाओं के लिए प्रेरणा बने श्रीनगर के बासित बशीर, मुफ्त में हटा रहे टैटू

By अंकित सिंह | Apr 03, 2024

श्रीनगर के मूल निवासी बासित बशीर ने शानदार पहल की है। वह लगातार कश्मीरी लोगों को मुफ्त टैटू हटाने की सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इस विचार ने क्लिनिक में उनके दैनिक अभ्यास के दौरान अच्छी भीड़ भी होती है। एक स्थानीय लड़के ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, "जब मैंने टैटू बनवाया था तो मुझे इससे कोई परेशानी नहीं हुई, लेकिन बाद में जब मैंने इसके अवगुणों और इस तथ्य पर शोध किया कि यह इस्लाम में निषिद्ध है, तो मैंने इसे हटाने का फैसला किया।" 

 

इसे भी पढ़ें: कठुआ में गैंगस्टर के साथ मुठभेड़, घायल पुलिस सब-इंस्पेक्टर की मौत, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी


टैटू हटाने में बासित की यात्रा गुजरात में प्रशिक्षण के साथ शुरू हुई, और उल्लेखनीय रूप से, उन्होंने कुछ ही महीनों में सफलतापूर्वक हजारों टैटू मिटा दिए हैं। इस प्रयास के लिए उनकी प्रेरणा अटूट है। उन्होंने कहा कि हमारी बेटियों और बेटों ने गलतियाँ की हैं, लेकिन जब उन्हें इसका पछतावा होता है, तो मैं नहीं चाहता कि पैसा उनके लिए बाधा बने।"

प्रमुख खबरें

Infinix note 40 pro 5G फोन हुआ सस्ता, फ्लिपकार्ट की ये धमाकेदार डील मिस मत करना

दिल्ली के प्रदूषण से तंग हो गए हैं, तो इन प्राकृतिक जगहों पर जरुर घूमने जाएं

मेरे लिए तो था.... पहली नजर में ही Zaheer Iqbal को दिल दे बैठी थीं Sonakshi Sinha

महाराष्ट्र में फिर एक बार महायुति सरकार, CM की रेस बरकरार, झारखंड में हेमंत सोरेन का चमत्कार