आपकी सेहत पर विपरीत प्रभाव भी डाल सकते हैं तुलसी के पत्ते

By मिताली जैन | May 07, 2019

तुलसी के औषधीय गुणों से तो हर व्यक्ति परिचित है। आमतौर पर लोग इसका सेवन चाय में करते हैं या फिर कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं दूर करने में भी इसकी मदद ली जाती है। जब भी तुलसी की बात होती है तो इसके फायदों का ही गुणगान करते हैं। लेकिन कई बार यह स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव भी डाल सकता है। दरअसल, तुलसी में मौजूद यूजीनॉल का स्तर अधिक शरीर में बढ़ जाता है तो इससे शरीर में टॉक्सिन बढ़ने लगता है और व्यक्ति को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं शुरू हो जाती हैं। तो चलिए जानते हैं तुलसी के पत्तों से सेहत को होने वाले नुकसान के बारे में−

इसे भी पढ़ें: जानिए कैसे पानी पीने से भी कम होता है वजन और मोटापा

करे खून को पतला

जिन लोगों को रक्त का थक्का बनने की समस्या होती है, उन्हें तुलसी के पत्तों के सेवन की सलाह दी जाती है। लेकिन आवश्यकता से अधिक तुलसी के पत्ते से खून काफी तेजी से पतला होने लगता है। खासतौर से, जो लोग पहले से ही खून को पतला करने की दवाइयां ले रहे हैं, उन्हें तुलसी के सेवन से बचना चाहिए। अगर आप इसका सेवन करना भी चाहते हैं तो पहले एक बार डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।

 

शर्करा असंतुलन

वैसे तो मधुमेह रोगी रक्त के शर्करा के स्तर को बनाए रखने के लिए तुलसी का सेवन करते हैं, लेकिन अगर आप इसका अधिक मात्रा में सेवन करते हैं तो इससे रक्त में शर्करा का स्तर असामान्य हो जाता है। कई बार तो यह इतना कम हो जाता है कि व्यक्ति को गंभीर रूप से परेशानी होती है। इसलिए मधुमेह रोगी अगर शर्करा को संतुलित करने के लिए पहले से ही दवाईयां ले रहे हैं तो तुलसी का सेवन न ही करें तो अच्छा।

इसे भी पढ़ें: कम उम्र में आपके घुटनों के दर्द की वजह बन सकती हैं यह आदतें

दूर रहें गर्भवती

वैसे तो तुलसी में कई तरह के गुण मौजूद होते हैं, लेकिन फिर भी गर्भवती स्त्री को इसका सेवन जरा सोच−समझकर करना चाहिए। इसका सेवन न सिर्फ स्त्री बल्कि उसके गर्भस्थ शिशु को भी प्रभावित कर सकता है। दरअसल, जब आप इसका सेवन अधिक मात्रा में करती हैं तो इससे यूट्रस सिकुड़ने लगता है। इससे बच्चे के जन्म के दौरान समस्या हो सकती है। बेहतर होगा कि आप तुलसी का सेवन करने से पहले एक बार किसी अच्छे डायटिशियन से सलाह अवश्य लें। वहीं तुलसी के पत्ते पुरूषों की प्रजनन क्षमता को भी विपरीत तरीके से प्रभावित करते हैं।

 

अगर लेते हैं दवाएं

कुछ लोग अपनी शारीरिक समस्याओं को दूर करने के लिए दवाइयों का सेवन करते हैं लेकिन तुलसी का सेवन ड्रक इंटरेक्शन में परेशानी पैदा कर सकती है। इसलिए जो लोग किसी विशेष दवा का सेवन नियमित रूप से करते हैं, उन्हें डॉक्टर की सलाह के अनुरूप ही आहार का सेवन करना चाहिए।

 

मिताली जैन

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti