By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 14, 2018
मुंबई। इंडिया रेटिंग्स की एक रपट में रपट में आगाह किया गया है कि बांड पर ईल्ड (निवेश-फल) में लगातार वृद्धि यानी बांड की बाजार कीमतों में गिरावट से चालू वित्त वर्ष में बैंकों की बैलेंस-शीट 30,500 करोड़ रुपये का प्रतिकलू प्रभाव पड़ सकता है। इसमें सबसे अधिक भार सार्वजनिक बैंकों पर पड़ने का अनुमान लगाया गया है। यह चेतावनी दी गई है। इसमें कहा गया है कि सार्वजनिक बैंकों का घाटा मौजूदा वित्त वर्ष में बना रहेगा।