Bank Holiday| ईद के दिन खुले रहेंगे बैंक, इंश्योरेंस और इनकम टैक्स ऑफिस... यहां जानें अपडेट

FacebookTwitterWhatsapp

By रितिका कमठान | Mar 28, 2025

Bank Holiday| ईद के दिन खुले रहेंगे बैंक, इंश्योरेंस और इनकम टैक्स ऑफिस... यहां जानें अपडेट

वित्त वर्ष 2024-25 का अंतिम दिन 31 मार्च होने वाला है। इस दिन ईद-उल-फित्र रमजान ईद भी मनाई जाएगी। वित्त वर्ष का अंतिम दिनो होने के कारण बैंक यूजर्स काफी कन्फ्यूज हैं कि इस दिन बैंक, इंश्योरेंस और इनकम टैक्स ऑफिस खुले रहेंगे या बंद होंगे। 

 

बैंक से संबंधित या इंश्योरेंस और इनकम टैक्स ऑफिस से संबंधित कोई भी काम है तो इसे कोशिश करें कि इसे पहले ही निपटा लें। हो सकता है कि इस दिन वित्त वर्ष 2024-25 का अंतिम दिन होने के कारण बैंकों में कुछ सर्विस सीमित रहे। इस दौरान टैक्स व इंश्योरेंस से संबंधित मामलों का निपटारा जल्द करना बेहतर होगा। जानकारी के मुताबिक 31 मार्च को बैंकिंग सर्विस उपलब्ध होगी मगर भीड़ व ईद की छुट्टी को देखते हुए कुछ परेशानी उठानी पड़ सकती है।

 

बैंकिंग सर्विस पर होगा असर

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के आदेश के मुताबिक सरकारी ट्रांजेक्शन संभालने वाली एजेंसी बैंक 31 मार्च को बंद नहीं होंगे और यहां काम जारी रहेगा। इससे टैक्स भरने व अन्य फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन में किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी। हालांकि इस दिन सार्वजनिक अवकाश है, ऐसे में सामान्य बैंकिंग सर्विस पर प्रभाव हो सकता है।

 

टैक्स भरने वाले देखें जानकारी

इनकम टैक्स विभाग की मानें तो 29, 30 और 31 मार्च को सभी इनकम टैक्स ऑफिस खुलेंगे। इस दौरान कोई ऑफिस बंद नहीं होगा ताकि आम जनता बिना किसी परेशानी के अपना टैक्स समय पर भर सके। अंतिम समय में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

 

बीमा कंपनियां भी रहेंगी खुली

इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने निर्देश जारी किए हैं कि 29, 30 और 31 मार्च को खुला रखा जाएगा। इस फैसले से सभी पॉलिसीधारकों को किसी तरह की समस्या न हो।

 

आरबीआई की खास तैयारी

- 31 मार्च के लिए आरबीआई ने खास बैंकिंग व्यवस्थाएं की है।

- जो बैंक की ब्रांच सरकारी ट्रांजेक्शन संभालती है, वो सामान्य तौर पर ही खुलेंगी।

- सरकारी चेक कलेक्शन और क्लियरिंग के लिए भी खास व्यवस्था है।

- जीएसटी, टैक्स, कस्टम ड्यूटी जैसी सरकारी ट्रांजेक्शन की रिपोर्टिंग 1 अप्रैल दोपहर 12 बजे तक हो सकेगी।

- रिजर्व बैंक की वेबसाइट के अनुसार कुल 33 एजेंसी बैंक हैं। इनमें 12 सरकारी बैंक, 20 प्राइवेट बैंक और एक विदेशी बैंक शामिल है।

प्रमुख खबरें

Summer Healthy Drink: गर्मियों में एनर्जेटिक बने रहने के लिए इस हेल्दी ड्रिंक को पिएं, शरीर को मिलेगी ठंडक

यह मुसलमानों पर हमला, Waqf Bill पर बोले Tejashwi Yadav, नागपुर का कानून थोपना चाहती है बीजेपी, हमें मंजूर नहीं

Bank Holidays 2025: अप्रैल का महीना शुरू, जल्दी निपटाएं बैंक से जुड़े काम, वरना हो सकती है परेशानी

Neha Kakkar के एक्स बॉयफ्रेंड Himansh Kohli की तबियत 15 दिनों से खराब, अस्पताल के बेड से शेयर किया वीडियो, लोगों से लगाई ये गुहार...