By दिव्यांशी भदौरिया | Sep 20, 2024
अपना घर खरीदने वालों का सपना अब पूरा होने वाला है। दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) अभी 8.40 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन ऑफर दे रहा है। वहीं, आपको बता दें कि स्टेट ऑफ इंडिया होम लोन की शुरुआती ब्याज दर 8.50 प्रतिशत है। दरअसल, शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन उन ग्राहको को मिलेगा जिनका सिबिल स्कोर काफी ऊंचा रहता है। यानी 750 से ज्यादा हो तो बैंक इस दर पर लोन दे रहा है।
जानें पूरी जानकारी
अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा से होम लोन लेते हैं तो इस आधार पर मिलेगा कि 15 साल के लिए 35,00,000 लोन लेते हैं तो आपकी मंथली ईएमआई 34,261 रुपये बनेगी। गौरतलब है कि आपको इस लोन पर 26,66,986 सिर्फ ब्याज के तौर पर चुकाएंगे। यानी आप बैंक को आखिरी में कुल 61,66,986 लौटाएंगे।