Bank of Baroda का सबसे सस्ता होम लोन, जानें 15 साल तक लेने के बाद कितनी EMI बनेगी

By दिव्यांशी भदौरिया | Sep 20, 2024

अपना घर खरीदने वालों का सपना अब पूरा होने वाला है। दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) अभी 8.40 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन ऑफर दे रहा है। वहीं, आपको बता दें कि स्टेट ऑफ इंडिया होम लोन की शुरुआती ब्याज दर 8.50 प्रतिशत है। दरअसल, शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन उन ग्राहको को मिलेगा जिनका सिबिल स्कोर काफी ऊंचा रहता है। यानी 750 से ज्यादा हो तो बैंक इस दर पर लोन दे रहा है।

जानें पूरी जानकारी


अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा से होम लोन लेते हैं तो इस आधार पर मिलेगा कि 15 साल के लिए 35,00,000 लोन लेते हैं तो आपकी मंथली ईएमआई 34,261 रुपये बनेगी। गौरतलब है कि आपको इस लोन पर 26,66,986 सिर्फ ब्याज के तौर पर चुकाएंगे। यानी आप बैंक को आखिरी में कुल 61,66,986 लौटाएंगे। 

प्रमुख खबरें

जिनकी आंखें नहीं, वे भी देख सकेंगे दुनिया, एलन मस्क के कौन से नए डिवाइस को मिली FDA की मंजूरी

भारत के हम बहुत आभारी हैं...50 मिलियन डॉलर की मदद पाकर गदगद हुआ मालदीव, बताने लगा अच्छा दोस्त

Duplicate Vehicle RC: कैसे हासिल करें डुप्लीकेट आरसी, जानें ऑनलाइन और ऑफलाइन बनवाने का तरीका

कठिन हुई कनाडा की राह, ट्रूडो ने कर दी 35% स्टूडेंट वीजा कटौती, जानें भारत पर क्या पड़ेगा प्रभाव