Maharashtra : शेयर कारोबार घोटाले में बैंक मैनेजर, उनके भाई और दोस्त ने 84 लाख रुपये गंवाए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 10, 2024

पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले की पुलिस ने एक निजी बैंक प्रबंधक और दो अन्य लोगों से निवेश पर अच्छे मुनाफे का वादा करके 84 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोप में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मार्च और अप्रैल के बीच, दो आरोपियों ने वसई निवासी बैंक प्रबंधक को ‘आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक पेशकश) और शेयर’ खरीदने के लिए फुसलाया। बाद में उसका भाई और दोस्त भी इस कथित कारोबार में शामिल हो गए। 

 

इसे भी पढ़ें: Bihar : खगड़िया लोकसभा सीट के दो बूथ पर पुन:मतदान जारी


अधिकारी ने बताया कि तीनों शिकायतकर्ताओं ने कुल मिलाकर 84.63 लाख रुपये का निवेश किया। जब तीनों ने अपने निवेश पर रिटर्न मांगा, तो आरोपियों ने उनसे बातचीत बंद कर दी। तब तीनों को समझ आया कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। उन्होंने बताया कि तीनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अधिकारी ने कहा कि मानिकपुर पुलिस ने बुधवार को धोखाधड़ी के आरोप में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti