Maharashtra : शेयर कारोबार घोटाले में बैंक मैनेजर, उनके भाई और दोस्त ने 84 लाख रुपये गंवाए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 10, 2024

पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले की पुलिस ने एक निजी बैंक प्रबंधक और दो अन्य लोगों से निवेश पर अच्छे मुनाफे का वादा करके 84 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोप में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मार्च और अप्रैल के बीच, दो आरोपियों ने वसई निवासी बैंक प्रबंधक को ‘आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक पेशकश) और शेयर’ खरीदने के लिए फुसलाया। बाद में उसका भाई और दोस्त भी इस कथित कारोबार में शामिल हो गए। 

 

इसे भी पढ़ें: Bihar : खगड़िया लोकसभा सीट के दो बूथ पर पुन:मतदान जारी


अधिकारी ने बताया कि तीनों शिकायतकर्ताओं ने कुल मिलाकर 84.63 लाख रुपये का निवेश किया। जब तीनों ने अपने निवेश पर रिटर्न मांगा, तो आरोपियों ने उनसे बातचीत बंद कर दी। तब तीनों को समझ आया कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। उन्होंने बताया कि तीनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अधिकारी ने कहा कि मानिकपुर पुलिस ने बुधवार को धोखाधड़ी के आरोप में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

प्रमुख खबरें

आईसीसी और बीसीसीआई अधिकारियों के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को कोई बैठक नहीं : PCB

भारतीयों को ब्रांड भारत बनाने के लिए पश्चिम के फरमानों पर ध्यान नहीं देना चाहिए: Sitharaman

केंद्रीय मंत्री Manohar Lal ने लेह में एनटीपीसी की हरित हाइड्रोजन बसों को हरी झंडी दिखाई

महाराष्ट्र में झूठ, छल और फरेब बुरी तरह हारा, PM Modi बोले- विकसित भारत का मजबूत हुआ संकल्प, झारखंड में करेंगे तेज विकास