भारतीय बनकर फर्जी वीजा पर थाईलैंड जाने की कोशिश कर रहा बांग्लादेशी पकड़ा गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 11, 2024

स्वयं को भारतीय नागरिक बताकर फर्जी पर्यटक वीजा पर थाईलैंड जाने की कोशिश कर रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को लखनऊ हवाई अड्डे पर पकड़ा गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार, यह घटना शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह हवाईअड्डे पर तब सामने आई जब आव्रजन अधिकारियों ने संदेह के आधार पर उससे पूछताछ की। उन्होंने बताया कि शनिवार को सरोजनी नगर थाने में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई और पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।

आव्रजन अधिकारी राकेश कुमार यादव ने बताया, शुक्रवार को लखनऊ से बैंकॉक (थाईलैंड) जा रही उड़ान(एफडी-147) के यात्रियों की टर्मिनल-3 पर जांच की जा रही थी। तभी एक यात्री आशीष राय ने अपना पासपोर्ट और आधार कार्ड दिया।’’

यादव ने बताया, दस्तावेज पर पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के सिंगुर थाने के रथतला का पता दर्ज था, लेकिन जब दस्तावेजों की जांच की गई तो संदेह पैदा हुआ। यात्री से पूछताछ की गई तो पता चला कि वह बांग्लादेश निवासी शिमुल बरुआ है।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपना नाम और पता बदलकर फर्जी दस्तावेजों के जरिए पश्चिम बंगाल के पते पर पासपोर्ट और आधार कार्ड बनवा लिया था। इसके बाद वह शुक्रवार को टूरिस्ट वीजा पर लखनऊ से बैंकॉक (थाईलैंड) जा रहा था।

जिस अधिकारी की शिकायत पर प्राथमिकी र दर्ज की गई थी, उन्होंने बताया कि आव्रजन अधिकारियों ने जांच की तो उसके पास से बांग्लादेश का पासपोर्ट भी बरामद हुआ।

सरोजिनी नगर थाना प्रभारी शैलेंद्र गिरि ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। गिरि ने बताया कि युवक को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

प्रमुख खबरें

दोस्त इजरायल के लिए भारत ने कर दिया बड़ा काम, देखते रह गए 193 देश

Nawada Fire: CM Nitish के निर्देश के बाद पुसिल का एक्शन, 16 लोगों को किया गिरफ्तार, पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग

Ukraine पहुंचे भारत के हथियार, रूस हो गया इससे नाराज, विदेश मंत्रालय ने मीडिया रिपोर्ट को बताया भ्रामक

Waqf Board case: आप विधायक अमानतुल्लाह खान की याचिका, दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी से रिपोर्ट मांगी