बांग्लादेश ने पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलने से किया मना, बताई वजह!

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 13, 2020

ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के दौरे पर टेस्ट श्रृंखला नहीं खेलने का फैसला किया है लेकिन टीम तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेलेगी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने रविवार को कहा कि इस फैसले के पीछे पश्चिम एशिया में हाल ही में ईरान और अमेरिका के बीच हुआ तनाव मुख्य वजह है। सरकार ने बोर्ड को बहुत संक्षिप्त समय के लिए टीम भेजने की अनुमति दी है।

इसे भी पढ़ें: 4डे टेस्ट पर सहवाग का कटाक्ष: चार दिन की चांदनी होती है टेस्ट क्रिकेट नहीं

हसन ने बीसीबी की बैठक के बाद यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मध्य एशिया की मौजूदा स्थिति पहले से अलग है। इसलिए क्षेत्र में बढ़ते तनाव को देखते हुए सरकार ने हमें दौरे को जितना संभव हो उतना छोटा रखने का सुझाव दिया है।’’ उन्होंने कहा कि सरकार ने हमें वहां तीन टी20 मैचों की श्रृंखला को जितना संभव हो उतना छोटा रखने को कहा है। बाद में, अगर स्थिति में सुधार होता है तो हम वहां टेस्ट मैच खेल सकते हैं। हम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस फैसले से अवगत करने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: कोहली के बैटिंग नंबर में होगा बदलाव, रोहित-धवन-राहुल तीनों खेलेंगे कल का मैच

आईसीसी के भविष्य दौरा कार्यक्रम के मुताबिक बांग्लादेश को जनवरी-फरवरी में पाकिस्तान दौरे पर तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। पीसीबी चाहता है कि बांग्लादेश अगर श्रृंखला को संक्षिप्त रखना चाहता है तो वह सिर्फ टेस्ट श्रृंखला खेले क्योंकि यह आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा है। बीसीबी अध्यक्ष ने कहा कि वह पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला को नहीं खेलने के परिणाम क्या होंगे यह जानने के लिए दुबई जाकर आईसीसी अध्यक्ष शशांक मनोहर से मिलेंगे। श्रीलंकाई टीम पर 2009 में हुए आतंकवादी हमले के बाद हाल ही में पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट की वापसी हुई है। श्रीलंका की टीम कराची और रावलपिंडी में दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली थी।

 

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत