Bangladesh की प्रधानमंत्री ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री को हिल्सा मछली, रसगुल्ले, आम भेजे

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 27, 2024

Bangladesh की प्रधानमंत्री ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री को हिल्सा मछली, रसगुल्ले, आम भेजे

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बृहस्पतिवार को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा को सद्भावना उपहार के तौर पर 50 किलोग्राम हिल्सा मछली, 50 किलोग्राम रसगुल्ले और 400 किलोग्राम आम भेजे।

साहा ने 23 जून को हसीना को 500 किलोग्राम अनानास उपहार के रूप में भेजे थे जिसके बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने भी उपहार भेजा। अगरतला में अखौरा एकीकृत जांच चौकी पर बांग्लादेश के सहायक उच्चायोग के अधिकारियों ने यह खेप प्राप्त की और इसे जल्द ही औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री को सौंप दिया जाएगा।

बांग्लादेश के सहायक उच्चायोग के प्रथम सचिव एवं चांसरी के प्रमुख मोहम्मद रेजाउल हक चौधरी ने बताया कि उपहारों के इस आदान-प्रदान का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना और दोनों पड़ोसी देशों के बीच आपसी समझ को बढ़ाना है।

प्रमुख खबरें

सबसे आगे बैठे नजर आए मोदी के जय, ट्रंप की शपथ में भारत की ताकत आप भी जरा देख लो!

सबसे आगे बैठे नजर आए मोदी के जय, ट्रंप की शपथ में भारत की ताकत आप भी जरा देख लो!

Quad की बैठक से पहले जयशंकर का ये कदम, उड़ जाएंगे चीन के होश!

Quad की बैठक से पहले जयशंकर का ये कदम, उड़ जाएंगे चीन के होश!

BCCI की गाइडलाउंस के बाद रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे ये दिग्गज खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहे थे फ्लॉप

क्या शिवसेना में बगावत करा रही भाजपा? संजय राउत का दावा- शिंदे गुट में हो रहा नए नेता का उदय