अम्फान चक्रवात से प्रभावित लोगों की मदद को आगे आए बांग्लादेशी टीम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 06, 2020

ढाका। बांग्लादेश के एकदिवसीय टीम के कप्तान तमीम इकबाल की अगुवाई में टीम के खिलाड़ियों ने पिछले महीने देश में आये अम्फान चक्रवात पीड़ितों की मदद करते हुए साफ पानी मुहैया कराया। तमीम ने चक्रवात से बुरी तरह प्रभावित सतखीरा उपजिला में श्यामनगर के निवासियों के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था की। उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिये अपने काम के बारे में बताया।

इसे भी पढ़ें: इस नए नियम के कारण इंग्लैंड के कप्तान जो रूट टीम से हो सकते हैं बाहर

तमीम ने कहा, ‘‘ कोरोना वायरस संकट के बीच पिछले दिनों बांग्लादेश में चक्रवात अम्फान का कहर बरपा था। इससे देश का दक्षिणी हिस्सा बुरी तरह से प्रभावित हुआ। श्यामनगर में लोग पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे थे। राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों ने वहां पीने के पानी की व्यवस्था कि और अब रोजाना लगभग 1000 लोगों को पानी दिया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

अदालतों के निर्देश भी नहीं सुधार सके नदियों की सेहत

Nigeria, Brazil और Guyana की 5 दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए PM Modi, जी20 सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

जय शाह की एक कॉल.. फ्लॉप हो गई पाकिस्तान की नापाक हरकत, ICC भी हो गया मजबूर

Chhattisgarh Encounter: नारायणपुर में पुलिस और नक्सलियों से मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने पांच को किया ढेर