रोनी तालुकदार के पहले अर्धशतक की मदद से बांग्लादेश ने वर्षाबाधित पहले टी20 मैच में आयरलैंड को डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर 22 रन से हराया। तालुकदार ने 38 गेंद में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 67 रन बनाये। बांग्लादेश ने बारिश के कारण खेल में खलल पड़ने से पहले पांच विकेट पर 207 रन बना लिये थे। आयरलैंड को आठ ओवर में 104 रन का संशोधित लक्ष्य मिला लेकिन वह पांच विकेट पर 81 रन ही बना सकी। बांग्लादेश के लिये तालुकदार और लिटन दास ने पहले पावरप्ले में 81 रन जोड़े।
तेज गेंदबाज क्रेग यंग ने लिटन को आठवें ओवर में आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। लिटन ने 23 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 47 रन बनाये। तालुकदार ने सिर्फ 24 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। हैरी टेक्टर ने नजमुल हुसैन शांतो को 14 के स्कोर पर पवेलियन भेजा जबकि तेज गेंदबाज ग्राहम हुमे ने तालुकदार को आउट किया। शमीम हुसैन ने 20 गेंद में 30 रन बनाये जबकि कप्तान शाकिब अल हसन 13 गेंद में 20 रन बनाकर नाबाद रहे। दूसरा मैच बुधवार को खेला जायेगा।