By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 15, 2023
चेम्सफोर्ड। कप्तान तामिम इकबाल के 69 रन और मुस्ताफिजूर रहमान के चार विकेट की मदद से बांग्लादेश ने आयरलैंड को पांच रन से हराकर एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला जीत ली। बांग्लादेश ने 48.5 ओवर में 274 रन बनाये। जवाब में आयरलैंड जीत के करीब पहुंच रहा था और उसे आखिरी ओवर में दस रन की जरूरत थी। उसने हसन महमूद के इस ओवर में तीन गेंद में दो विकेट गंवा दिये और नौ विकेट पर 269 रन ही बना सकी।
बांग्लादेश ने दूसरा वनडे तीन विकेट से जीता था जबकि पहला मैच बारिश में धुल गया था। इकबाल ने दूसरे विकेट के लिये नजमुल हुसैन शांतो (35) के साथ 49 और तीसरे विकेट के लिये लिटन दास (35) के साथ 70 रन की साझेदारी की। मुशफिकुर रहीम ने 45 और मेहदी हसन मिराज ने 37 रन बनाये। आयरलैंड के लिये सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने 60 और कप्तान एंडी बालबर्नी ने 53 रन बनाये।