By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 12, 2017
बीजिंग। एशिया के सबसे समृद्ध समाजों में से एक में पशु कल्याण की बढ़ती जागरूकता को रेखांकित करते हुये ताइवान की विधायिका ने कुत्ते और बिल्ली के मांस की बिक्री और सेवन पर स्पष्ट रूप से प्रतिबंध लगा दिया है और पशु क्रूरता पर जुर्माने बढ़ा दिया है। विधायिका ने ताइवान के पशु सुरक्षा कानून में संशोधन करते हुये जानवरों को जानबूझ कर नुकसान पहुंचाने वालों को अधिकतम सजा बढ़ा कर दोगुना करते हुये दो साल जेल और 20 लाख ताइवानी डॉलर (65,000 अमेरिकी डॉलर) कर दिया है।
मंगलवार को पारित संशोधन के मुताबिक, जो लोग कुत्ते या बिल्ली का मांस बेचते या खाते हुये पकड़े गये उन पर पर 250,000 ताइवानी डॉलर (8,000 अमेरिकी डॉलर) का जुर्माना देना पड़ेगा और उनका नाम और फोटो प्रकाशित किया जा सकता है। राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन की टीम ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान खुद को पशु प्रेमी के रूप में पेश किया था।