दिल्ली में 7 नवंबर से 30 नवंबर तक सभी तरह के पटाखों पर प्रतिबंध
By अंकित सिंह | Nov 06, 2020
दिल्ली सरकार ने 7 नवंबर से 30 नवंबर तक सभी तरह के पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि प्रदूषण और कोरोना से बचाव के लिए नवंबर माह में मास्क जरूर लगाएं। हर बार दीवाली वाले दिन पटाखों के अधिकतम उपयोग से सांस लेने में समस्याएं हो जाती थीं। कोरोना के मद्देनज़र इस बार सर्दियों में ज्यादा आश्रय गृहों की व्यवस्था की जा रही है। इससे पहले कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिवाली के पहले दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों पर प्रतिबंध लगाने और अस्पतालों में चिकित्सा संबंधी आधारभूत ढांचे को दुरूस्त करने का फैसला किया है। मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और जिलाधिकारियों (डीएम) के साथ समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहार के मौजूदा मौसम और प्रदूषण के कारण दिल्ली में कोविड-19 के मामले बढ़े हैं।