मध्य प्रदेश के पाँच जिलों के 1100 हेक्टेयर वन क्षेत्र में होगा बाँस रोपण

By दिनेश शुक्ल | Jun 12, 2020

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार राज्य में बाँस रोपण का कार्य शुरू करने जा रही है। राज्य शासन द्वारा बिगड़े वन क्षेत्रों के आसपास रहने वाले ग्रामीण परिवारों को कम समय में रोजगार दिलाने, दीर्घ अवधि में आजीविका सुदृढ़ करने और वन आवरण में वृद्धि के उद्देश्य से बाँस रोपण की विशेष परियोजना आरंभ की गई है। मनरेगा के तहत प्रदेश के 5 जिलों जबलपुर, मण्डला, सिवनी, छिंदवाड़ा और बैतूल के 11 वन मण्डलों में योजना का क्रियान्वयन और प्रबंधन किया जायेगा। परियोजना में इस वर्ष 1100 हेक्टेयर वन क्षेत्र में बाँस रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। योजना के पहले 5 सालों तक निर्धन परिवार सुनिश्चित रोजगार प्राप्त करेंगे। ये परिवार बाँस के रोपणों का प्रबंधन और सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। छठवें वर्ष से बाँस का उत्पादन शुरू होने पर स्व-सहायता समूह के साथ हिस्सेदारी कर प्रबंधन को प्रभावी बनाया जायेगा।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में अब महिलाकर्मी नहीं बेंचेगी शराब, आबकारी आयुक्त ने जारी किए निर्देश

प्रदेश में जहाँ बाँस रोपण के लिये उपयुक्त वन भूमि है, वहाँ पर रोपण किया जायेगा।

रोपण में संयुक्त वन प्रबंधन के तहत गठित ग्राम वन समितियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। साथ ही, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्व-सहायता समूहों को प्रबंधन में भागीदार बनाकर बाँस के उत्पादक रोपण तैयार किये जायेंगे। बाँस रोपण परियोजना के क्रियान्वयन और प्रबंधन के लिये वन विभाग मुख्य क्रियान्वयन एजेंसी के रूप में कार्य करेगा। विभाग द्वारा सम्पूर्ण तकनीकी परीक्षण करने के साथ ही ग्राम सभा द्वारा अनुमोदित स्व-सहायता समूहों के माध्यम से प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित किया जायेगा।


प्रमुख खबरें

परभणी पहुंचे राहुल गांधी, सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से की मुलाकात, RSS-BJP पर साधा निशाना

Bigg Boss 18 के घर से हुआ वीकेंड पर डबल इविक्शन, Edin Rose और Yamini Malhotra घर से हुई बेघर

भारतीय टीम में 20 विकेट लेने की क्षमता बहुत अच्छी नहीं है: Cheteshwar Pujara

भारत ‘इस्तेमाल’ की हुई अभ्यास पिचों से नाखुश, एमसीजी क्यूरेटर ने कहा: प्रोटोकॉल का पालन किया