जुनैद हत्या: पीड़ितों के परिजन ने चार आरोपियों की पहचान की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 29, 2017

बल्लभगढ़। कुछ दिन पहले मथुरा जा रही ट्रेन में चाकू से गोदकर मार डाले गए एक मुस्लिम किशोर के भाई ने आज कहा कि परिवार ने चार आरोपियों की पहचान कर ली है। गुरुवार को दिल्ली से ईद के लिए खरीददारी करके अपने भाइयों के साथ बल्लभगढ़ स्थित खंडावली गांव लौट रहे जुनैद की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। जुनैद के भाई हाशिम और शाकिर भी उसके साथ ट्रेन में ही थे। इन दोनों को कुछ लोगों ने घायल कर दिया था और इनके खिलाफ कथित तौर पर अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया था।

 

20 वर्षीय हाशिम ने बल्लभगढ़ स्थित अपने गांव में संवाददाताओं को बताया, 'हमने गिरफ्तार किए गए इन चार आरोपियों की परेड हमारे समक्ष कराए जाने पर उनकी पहचान कर ली है। इन लोगों ने हमारे (जुनैद और उसके भाई) साथ मारपीट और धक्कामुक्की की।' मुस्लिम युवक की हत्या के मामले में बुधवार को गिरफ्तार किए गए चार लोगों में दिल्ली सरकार का एक कर्मचारी (50 वर्षीय) भी शामिल है।

 

फरीदाबाद में सरकारी रेलवे पुलिस के अधीक्षक कमलदीप गोयल ने कहा कि बुधवार को चार लोगों की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में पकड़े गए लोगों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी अब भी पकड़ से बाहर है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गिरफ्तार किए गए चार आरोपी फरीदाबाद के पलवल के पास स्थित होडल के आसपास के इलाकों से हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ये लोग ट्रेन के नियमित यात्री हैं। जुनैद के भाइयों ने इससे पहले संवाददाताओं से कहा था कि हमलावरों ने उन पर तंज कसे और बार-बार उन्हें राष्ट्र विरोधी और गौमांस खाने वाला कह कर पुकारा।

 

प्रमुख खबरें

Arjun Kapoor से अलग होने के बाद Malaika Arora नये साल में चुनेंगी नयी राह, I am single वाले कमेंट पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

Maha Kumbh 2025: रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, स्थापित करेगा बाल सहायता डेस्क

Vanakkam Poorvottar: Manipur में हिंसा के बीच राज्यपाल के लिए Ajay Kumar Bhalla को क्यों चुना गया?

संविधान, आरक्षण और डॉ अंबडेकर पर कांग्रेस की विकृत राजनीति हो रही बेनकाब