नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को आज ईद उल अज़हा की शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि बलिदान का यह त्योहार समाज में करुणा की भावना प्रगाढ़ करेगा। मोदी ने ट्वीट किया, ‘ईद उल जुहा की शुभकामनाएं। यह त्योहार हमारे समाज में करुणा एवं भाईचारे की भावना को प्रगाढ़ करे।’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद-उल-अज़हा पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। योगी ने आज एक बधाई संदेश में कहा कि ईद-उल-अज़हा का त्यौहार सभी को मिल-जुलकर रहने तथा सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की प्रेरणा प्रदान करता है। उन्होंने बकरीद का त्यौहार शांति आपसी सद्भाव के साथ मनाने की अपील की। वहीं, आज बाजार में ईद उल अज़हा की चारो तरफ रौनक दिखाई दे रही है।