किसान आवारा पशुओं को योगी आदित्यनाथ के आवास पर छोड़ दें: भूपेश बघेल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 25, 2022

गोरखपुर (उप्र)| छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बृहस्पतिवार को आवारा पशुओं के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए किसानों से कहा कि वे इन पशुओं को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर छोड़ने दें।

यहां पहुंचने के बाद बघेल ने गोरखनाथ मंदिर में दर्शन किए और फिर गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सेंदुली बेंदुली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र निषाद के लिए वोट मांगे।

बघेल ने जनसभा में मौजूद किसानों से कहा,“किसान आवारा मवेशियों के कारण परेशान हैं क्योंकि वे फसलों को नष्ट कर रहे हैं। किसान अपनी जान की परवाह किए बिना अपने खेतों की बारिश में, गर्म और ठंडे मौसम में रखवाली कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “आवारा पशुओं को मुख्यमंत्री योगी के आवास पर छोड़ दें।” बघेल ने कहा, “धर्म और जाति के अलावा, प्रधानमंत्री ने भी इस मुद्दे पर बोलना शुरू कर दिया है और अब वादा किया है कि 10 मार्च के बाद, आवारा जानवरों के बारे में एक नीति बनाई जाएगी।”

कांग्रेस नेता ने कहा, “हमने बहुत पहले छत्तीसगढ़ में आवारा पशुओं के लिए नीति बनाई है।” बघेल ने कहा, हमारी सरकार ने 36 करोड़ रुपये में मवेशियों का गोबर खरीदा और अधिकांश लोगों का भुगतान भी कर दिया।”

बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी से किसान, महिलाएं और युवा अपनी समस्याएं साझा नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कपड़े, जूते, पेट्रोल, डीजल, एलपीजी और दैनिक उपयोग की अन्य चीजों की कीमत बहुत अधिक हैं और लोग परेशानी में हैं क्योंकि कांग्रेस पिछले 32 वर्षों से राज्य की सत्ता से बाहर है।

प्रमुख खबरें

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाये: Yogendra Yadav ने फडणवीस के बयान पर कहा